Image Slider

-शीतलहर, कोहरे व ठंड के प्रकोप से ना होने पाए कोई अप्रिय घटना: डीएम
-26 नवम्बर को मनाया जाएगा संविधान दिवस

गाजियाबाद। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में शीतलहर से बचाव के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने तीनों तहसीलों सदर, लोनी और मोदीनगर के एसडीएमस एवं नगर निगम से नगर आयुक्त प्रतिनिधि, नगर पालिकाएं-मोदीनगर, मुरादनगर, लोनी, खोड़ा-मकनपुर, नगर पंचायतें- पतला, निवाड़ी, फरीदनगर, डासना के ईओ/सचिव को निर्देशित किया कि जन सामान्य को शीतलहर से बचाने के लिए रैन बसेरों की व्यस्थाओं का जायजा लेते हुए यदि कोई कमी हो तो उसमें सुधार कर लें। चिन्हित जगहों सहित मुख्य चौराहों जहां आमजन हो या जहां आवश्यकता हो ऐसी जगहों पर अलाव की व्यवस्था की जाऐं। नियमानुसार पात्र लोगों को कम्बल वितरित किए जाए। मुख्यमंत्री के मंशानुरूप शीतलहर के दौरान किसी भी व्यक्ति को ठंड इत्यादि से सम्बंधित कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

डीएम ने विभागवार मुख्य चिकित्साधिकारी-शीतजनित रोग से निपटने के लिए अस्पतालों में पर्याप्त दवाओं की व्यवस्था। अस्पतालों में रैन बसेरों की व्यवस्था की जाती है, जहां मरीजों के परिजन व अन्य लोग रह सकते है। रैन बसेरो में गद्दा, कम्बल, स्वच्छ पेयजल, शौचालय एवं अलाव इत्यादि की व्यवस्था। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी-शीत जनित रोग से निपटने के लिए पशु अस्पतालों में पर्याप्त दवा, टीका की व्यवस्था। गौशालों में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त उपाय किया जाना है। हरा चारा, गुड़ आदि का विवरण, व्यवस्था किया जाना। जिला गन्ना अधिकारी- अत्यधिक ठंड की स्थिति में चीनी मिलों के गेटों पर अलाव जलाये जाने की व्यवस्था, कोहरे के दृष्टिगत रिफ्लेक्टर/ रेडियम पट्टी आदि की व्यवस्था करना। जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी- अत्यधिक ठंड व शीतलहर में बेसिक स्कूलों को बंद करना पड़ सकता है और कई स्कूलों को शेल्टर होम के रूप में उपयोग किया जा सकता है। स्कूलों में भी अलाव की व्यवस्था के तहत अध्ययन कार्य जारी रखा जा सकता है।

विद्यालयों में ड्रेस कोड लागू किया जाना। जिला अग्निशमन अधिकारी-अत्यधिक ठंड व शीतलहर में अग्निकांड की घटनाओं की आशंका अधिक रहती है जिसके लिए पर्याप्त तैयारी। जिला सूचना अधिकारी-सार्वजनिक चिन्हित स्थानों पर जलाये जाने वाले अलाव का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही उन स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और स्थानीय समाचार पत्रों तथा मीडिया में भी इससे संबंधित सूचनाएं प्रकाशित करायी जाये ताकि शासन द्वारा जन सामान्य को ठंड से बचाव के लिए किए जा रहे व्यापक उपायों की जानकारी हो सके। स्वयंसेवी संस्था-ठंड व शीतलहर से जन सामान्य को बचाने के लिए सरकारी प्रयासों के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग अपेक्षित है। उनके द्वारा प्रभावित लोगों को गर्म वस्त्र, कंबल आदि वितरित किये जाते है तथा अलाव भी जलाये जाते है।

सम्भागीय परिवहन अधिकारी-जनपद की सीमा के अंतर्गत मुख्य मार्गों एंव विशेषकर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में सफेद, थर्मोप्लास्टिक पेंट द्वारा पट्टियों को दर्शाने, रिफ्लेक्टर, सोलरकैट साईन एवं डेलिवेटर लगाये जाने का कार्य तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कृषि कार्यों में उपयोग में आने वाली ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे रेडियम की पीली पट्टी हो जिससे कि कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सके, इसके लिए निर्देशित किया। बैठक के अंत में डीएम ने कहा कि आज यानी मंगलवार को संविधान दिवस मनाया जायेगा। शासनादेश के मद्देनजर विभागाध्यक्ष कार्यक्रम आयोजित करेंगे। बैठक में एडीएम ई रणविजय सिंह, एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय, एसडीएम सदर अरुण दीक्षित, एसडीएम चन्द्रेश कुमार सिंह, एसडीएम राजेंद्र कुमार, डॉ. रविन्द्र, डॉ. मिथिलेश नगर निगम, सभी नगर निकायों के अधिकारी सहित संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||