Image Slider





नई दिल्ली। दो दिवसीय प्लानिंग संगोष्ठी के समापन के दौरान सोमवार को जीबीयू के शहरी एवं क्षेत्रीय योजना विभाग को इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर का क्षेत्रीय केंद्र बनाना प्रस्तावित किया गया। गौतम बुद्ध नगर एक नया जिला है जिसका सूत्रीकरण 1997 में हुआ था। यह एक समायोजित तरीके से बना शहर है, जो इंटरनेशनल बुद्ध सरकिट, एक्सपोजिशन मार्ट जैसी प्रोजेक्ट के कारण एक ग्लोबल स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। गौतम बुद्ध नगर की वास्तुकला संस्थाओं ने भी संगोष्ठी में प्रतिभाग किया।

इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर इण्डिया दिल्ली के सहयोग से संयोजित दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में गाजियाबाद आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन की अध्यक्षा पूजा सारस्वत, नोएडा आईआईए सेंटर के अध्यक्ष योगेश त्यागी और यूपी आर्किटेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल शामिल थे। संगोष्ठी की संयोजिका डॉ निर्मिता मेहरोत्रा ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर नोएडा ग्रेटर नोएडा के रजिस्टर्ड नगर नियोजक विशेषज्ञ को सामूहिक तरीके से स्थानीय मुद्दों पर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।

केंद्र के बनने से इस क्षेत्र की समस्याओं के तकनीकी निराकरण के लिए नई नीति व कार्यान्वित योजना को बल मिलेगा। पर्यावरण एवं प्रदूषण से जूझते शहरों में प्रकृति के वर्चस्व बनाए रखने की लिए अभिनव विचारधारा लाना बहुत जरुरी है, जो एक सवर्धक समाज के और अग्सर हो।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||