Image Slider





-शराब तस्करी में अधिक कमाई तो तस्करी को बना लिया कमाई का जरिया
-आबकारी विभाग के रात्रि अभियान में छोटे शराब तस्करों की खुल रही पोल
-आबकारी विभाग की टीम ने दबोचा शराब तस्कर, रात में बेचता था यूपी की शराब

उदय मिश्रा
गौतमबुद्ध नगर। कम समय में अधिक कमाई का लालच लोगों को अपराध की दुनिया में इस कदर धकेल रहा है कि लोग भी बिना किसी डर के दलदल में फंसते चले जा रहे है। लोगों ने भी अपनी कमाई के लिए अवैध रुप से शराब तस्करी को रोजगार बना लिया है। भले ही कुछ दिन बाद वह सलाखों के पीछे पहुंच जाए, मगर काम सिर्फ शराब तस्करी का ही करना है। इसका खुलासा हर दिन आबकारी विभाग की कार्रवाई में देखने को मिल रहा है। पकड़े जा रहे शराब तस्कर दिन में ही क्षेत्र की लाइसेंसी शराब की दुकान से शराब खरीद लेते है और रात होने पर उसी शराब को दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों में बेचते थे। शराब तस्करी से आए रुपयों से मौज-मस्ती या फिर अपने घर का खर्च चलाते है। शराब तस्करी का काम भी ऐसा काम है कि बिना कुछ किए दिन भर में 400, 500 रुपये की कमाई हो जाती है।

मगर यही कमाई का जरिया कभी कभी जेल जाने का कारण भी बन जाता है। जिले में अवैध रूप से चोरी छिपे शराब तस्करी करने वालों पर आबकारी विभाग की टीम ने रात्रि अभियान चलाया हुआ है। यह अभियान दिन के साथ रात भर चलता है। जिसमें शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश देने के साथ-साथ उनके घर पर भी दबिश दी जा ही है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया शराब तस्कर दिन में तो दुकानों से शराब खरीद कर एकत्र कर लेता था और रात होने पर उसी शराब को महंगे दामों में बेचता था। जिसके पास से आबकारी विभाग की टीम ने यूपी शराब के पव्वे बरामद किया है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जिले में अवैध शराब के परिवहन और बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। रात के अंधेरे में चोरी छिपे शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ रात्रि अभियान के तहत धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है। जिसमें हर दिन शराब तस्करी के मामले में लोग जेल भी जा रहे है। रविवार रात को आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द और थाना सेक्टर-24 की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान  सेक्टर 22 एफ ब्लॉक सार्वजनिक शौचालय के पास अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे रामू पुत्र अजब सिंह को गिरफ्तार किया। जिसके पास से कटरीना देशी शराब 40 पव्वे यूपी मार्का बरामद किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।

पकड़ा गया तस्कर दिन में ही क्षेत्र की लाइसेंसी दुकान से शराब खरीद कर छिपा लेता था और रात होने पर उसी शराब को महंगे दामों बेचता था। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। साथ ही टीम को भी सख्त निर्देश दिए गए है कि रात्रि अभियान में तेजी लाए और शराब तस्करों पर कार्रवाई के साथ लाइसेंसी दुकान बंद होने के बाद भी उनकी जांच करते रहे। जिससे यह स्पष्ट हो सकें कि कहीं कोई विक्रेता दुकान बंद करने के बाद चोरी छिपे शराब तो नहीं बेच रहा है। जिले में अवैध शराब से संबंधित कोई मामला मिलने पर तुरंत कार्रवाई करें। कार्रवाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||