Image Slider

-200 से भी अधिक बीबीए, बीसीए, एमसीए, एमबीए और पीजीडीएम के विद्यार्थियों ने किया रक्तदान

गाजियाबाद। मोहन नगर स्थित आईटीएस में मंगलवार को संस्था की एनएसएस की इकाई एवं रोटरी क्लब गाजियाबाद के संयुक्त तत्वावधान में किया रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में छात्र, छात्राओं एवं संस्था के शिक्षकों एवं कर्मियों ने रक्तदान किया। विशेषज्ञ चिकित्सकों के देखरेख में सुरक्षित एवं स्वच्छ रक्तदान की व्यवस्था के तहत सक्षम चिकित्सकों की टीम द्वारा रक्तदाताओं के फिटनेस की जांच की गई। लगभग 200 यूनिट्स का एकत्रीकरण हुआ। रक्तदान के पश्चात रक्तदान करने वाले छात्र, छात्राओं एवं संस्था के शिक्षकों एवं कर्मियों अल्पाहार के साथ साथ, प्रमाण पत्र, डोनर कार्ड और इस पुनीत कार्य में उनके योगदान के लिए एक छोटा सा उपहार देकर सम्मानित किया गया।

चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने अपने संदेश में इस कार्यक्रम को आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप की मानवता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रतीक बताते हुए कहा की संस्था ऐसे महत्वपूर्ण पहल में हर संभव मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है। उन्होंने छात्र, छात्राओं एवं संस्था के शिक्षकों एवं कर्मियों को इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने पर प्रसन्नता व्यक्त किया। इसके पूर्व आईटीएस के आईटी एवं स्नातक परिसर के निदेशक डॉ सुनील कुमार पाण्डेय, गाजियाबाद के रोटरी क्लब के प्रेजिडेंट सचिन गुप्ता, प्रोफ नैंसी शर्मा- उपप्रधानचार्य (स्नातक परिसर), आईटीएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक- डॉ अजय कुमार, डॉ वीएन बाजपेई, कार्यक्रम के संयोजकगण क्रमश: प्रोफ अमित शर्मा, प्रोफ आदिल खान, डॉ संदीप गर्ग ने फीता काटकर शिविर का शुभारम्भ किया और छात्रों को शम्भोधित करते हुआ कहा कि हम इस नेक कार्य मे भाग लेने वाले सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते है।

आपके निस्वार्थ योगदान से एक महत्वपूर्ण बदलाव आया है और सेवा की भावना का उदाहरण दिया है वह प्रशंसनीय है एवं हमारे कॉलेज के उद्देश्य, विजन और मिशन को परिभाषित करता है। सचिन गुप्ता ने आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के प्रबंधन को धन्यवाद करते हुए संस्था के सहयोग के लिए प्रशंसा करते हुए कहा संस्था का जरूरतमंद लोगों की आवश्यकता एवं जीवन रक्षा में यह बहुत बड़ा योगदान और रोटरी क्लब की तरफ से रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए सभी की सराहना करते हैं। इस रक्तदान शिविर में संस्था के 200 से भी अधिक बीबीए, बीसीए, एमसीए, एमबीए और पीजीडीएम पाठ्यक्रमों के छात्र, छात्राओं एवं संस्था के शिक्षकों एवं कर्मियों ने रक्तदान किया

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||