Image Slider

-छात्रों को दी भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, नागरिक सुरक्षा संहिता की जानकारी

गाजियाबाद। डासना स्थित सुंदर दीप कॉलेज ऑफ लॉ के तत्वावधान में मंगलवार को नए आपराधिक कानूनों पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो (डॉ) प्रसेंनजीत कुमार, सुंदर दीप कॉलेज ऑफ लॉ की प्राचार्या डॉ उर्मिला जाटव ने मां सरस्वती के आशीर्वाद और दीप प्रज्वलित कर किया।

सुंदर दीप कॉलेज ऑफ लॉ की प्राचार्या डॉ उर्मिला जाटव ने भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, नागरिक सुरक्षा संहिता के बारे मे संक्षिप्त जानकारी दी। विधि के छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए वाइस चांसलर प्रो (डॉ) प्रसेंनजीत कुमार ने नये आपराधिक कानूनों के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर उन्होने कानूनी प्रकिया के बारे मे अपने व्यक्तिगत अनुभवों को छात्रों के साथ साझा किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सोनिया खन्ना ने विश्व एवं भारत में आपराधिक कानूनों कि शुरूआत से लेकर वर्तमान आयामो के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने मुख्यतया नए आपराधिक कानूनों के बारे में छात्रों को अवगत कराया।

कार्यशाला में छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया व सवाल पूछे जिनका उन्होने संतोषजनक उत्तर दिया। इस कार्यशाला का उद्देश्य नए आपराधिक कानूनों के बारे में छात्रों को जानकारी देना एवं भविष्य में उनकी उपयोगिता के बारे में छात्र/छात्राओं को अवगत कराना था। इस कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए सुंदर दीप कॉलेज ऑफ लॉ की प्राचार्या डॉ उर्मिला जाटव ने छात्र/छात्राओं के साथ सुंदर दीप कॉलेज ऑफ लॉ के सहायक प्रोफेसर शिप्रा, सीमा चैधरी, मोहम्मद इमरान, आकाश सैनी, वर्तिका तिक्कू, सागर सक्सेना एवं अन्य स्टाफ का धन्यवाद दिया।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||