Image Slider

Bihar Teacher Transfer: अगर आप भी बिहार में सरकारी टीचर हैं तो यह खबर आपके काम की है. अगर आप भी अपना ट्रांसफर चाहते हैं, तो इसके नियम कायदे समझ लीजिए. राज्‍य सरकार की ओर से इसको लेकर कुछ गाइडलाइन बनाई गई है. साथ ही बिहार के टीचर कब से इसके लिए आवेदन कर सकेंगे. इसकी तारीख भी घोषित कर दी गई है.

Bihar Teacher Transfer Guideline: क्‍या है गाइडलाइन
बिहार में सरकारी टीचरों के ट्रांसफर को लेकर जो गाइडलाइन जारी की गई है. उसके मुताबिक इसके लिए वही टीचर योग्‍य माने जाएंगे, जिन्‍होंने बीपीएससी और सक्षमता परीक्षा पास की हो. इन परीक्षाओं को पास करने वाले शिक्षक ही ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकेंगे. शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर नया आदेश जारी किया गया है, जिसमें इसकी जानकारी दी गई है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्‍य सचिव एस सिद्धार्थ की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक अब बिहार में एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक ट्रांसफर के लिए आवेदन किए जा सकेंगे.

कौन कर सकेगा आवेदन
बिहार में टीचरों के ट्रांसफर लिए जो नया आदेश आया है. उसमें कहा गया है कि ट्रांसफर के लिए वहे ही शिक्षक आवेदन कर सकेंगे, जो सिर्फ विशेष समस्‍या से ग्रसित हों यानि मतलब साफ है कि अगर कोई बिना विशेष समस्‍या के अपना ट्रांसफर चाहे तो वह मुश्‍किल होगा.

कहां करें अप्‍लाई और कैसे चुने विकल्‍प
बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए शिक्षकों को अपनी टीचर आईडी से ई शिक्षा कोष पर ओवदन करना होगा.यहां पर उन्‍हें दिए गए 10 विकल्‍पों में से किसी एक का चुनाव करना होगा. ट्रांसफर के लिए शिक्षकों को कुल 10 विकल्‍प दिए जाएंगे, जिसमें से उन्‍हें तीन का चुनाव करना अनिवार्य होगा. विकल्प चयन करते समय जिला,प्रखंड का चयन करते हुए प्रखंड और निकाय का चयन करना होगा. प्राइमरी से लेकर प्लस 2 तक के शिक्षक इसके लिए अप्‍लाई कर सकेंगे.

IAS Story: थप्पड़ कांड वाले जिले की महिला DM के आईएएस पति कौन? क्‍यों थे चर्चा में?

न्यूज 18 ने चलाई थी मुहिम
न्‍यूज 18 ने बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर मुहिम चलाई थी. इस दौरान न्‍यूज 18 की यह मुहिम निराश शिक्षकों के लिए एक उम्‍मीद बनकर आया था. अब जब ट्रांसफर के आदेश आ गए, तो निराश शिक्षकों के चेहरे पर चमक आ गई है और वह न्‍यूज 18 को धन्‍यवाद दे रहे हैं.

एक लाख युवाओं के लिए बड़ी खबर, बिहार पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट

Tags: Bihar News, Bihar news today, Bihar Teacher, Teacher job, Teacher Transfer

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||