नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट मैच में शानदार वापसी की है. बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के दम पर भारत पहली पारी में बढ़त लेने के करीब पहुंच गया है. कार्यवाहक कप्तान बुमराह ने हरी भरी पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी के अपने विवादास्पद फैसले की शानदार तरीके से भरपाई की. उन्होंने शुरुआती ‘स्पैल’ में कहर बरपाती गेंदबाजी की. जिसकी मदद से बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट 67 रन पर लेकर पहले टेस्ट के पहले दिन मैच में मजबूत कमबैक किया. पहले दिन 17 विकेट गिरे जिसमें भारत के 10 और ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट शामिल थे.
इस मैच को खराब फॉर्म में चल रहे दोनों टीमों के बल्लेबाजों के बीच मुकाबला माना जा रहा था. विकेट पर घास होते हुए भी टॉस जीतकर जब बुमराह ने बल्लेबाजी चुनी तो सभी को हैरानी हुई. क्योंकि इस विकेट से गेंदबाजों को सीम और अतिरिक्त उछाल मिला. भारत के युवा और अनुभवी बल्लेबाज मेजबान गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके. टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले नीतिश रेड्डी के 41 रन और ऋषभ पंत के 37 रन को छोड़कर भारतीय पारी में कोई उल्लेखनीय योगदान नहीं दे सका. भारतीय टीम 49 . 4 ओवर में 150 रन पर ढेर गई.
DSP सिराज का खौफ… आउट होने से डरे लाबुशेन तो अड़ा दिया बल्ला, झल्लाए कोहली ने साथी का किया सपोर्ट
हेजलवुड और बुमराह ने 4-4 विकेट लिए
मिचेल स्टार्क ने 11 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए. जबकि जोश हेजलवुड ने 13 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 15 . 4 ओवर में 67 रन देकर दो विकेट लिए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया के पास बुमराह की बेहतरीन गेंदों का कोई जवाब नहीं था. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार बुमराह ने 10 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज ने नौ ओवर में 17 रन देकर दो और पहला मैच खेल रहे हर्षित राणा ने आठ ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया.
बुमराह ने लगातार गेंदों पर ख्वाजा और स्मिथ को किया आउट
टेस्ट में पदार्पण कर रहे नाथन मैकस्वीनी (10) को बुमराह ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. वहीं उस्मान ख्वाजा (आठ) भी बुमराह की विकेट पर पड़ती खूबसूरत गेंद का शिकार हुए. मार्नस लाबुशेन का कैच टपकाने वाले विराट कोहली ने इस बार कोई गलती नहीं की. खराब फॉर्म से जूझ रहे स्टीव स्मिथ (0) पहली ही गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. बुमराह ने दबाव बनाया जिसका फायदा बाकी गेंदबाजों को भी मिला. राणा ने मिडिल स्टम्प पर जाती गेंद पर ट्रेविस हेड (11) का विकेट चटकाया. ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट 31 रन पर गिर गए थे. लाबुशेन ने खाता खोलने के लिये 24 गेंद खेल डाली. वह 52 गेंद में दो रन बनाकर सिराज की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. मिचेल मार्श को उन्होंने स्लिप में केएल राहुल के आथों लपकवाया.
विवादित फैसले के शिकार राहुल
बुमराह ने अपने आखिरी स्पैल में कमिंस का विकेट लिया. इससे पहले भारत के लिए पंत ( 78 गेंद में 37 रन ) और रेड्डी ने सातवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की. पंत ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस को बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर शानदार छक्का भी लगाया. इससे पहले मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने भारतीय शीर्षक्रम को टिकने ही नहीं दिया. पंत जब खतरनाक होते दिख रहे थे तब कमिंस ने उन्हें दूसरी स्लिप में कैच आउट कराया. पंत और रेड्डी ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले. इन दोनों के अलावा भारत के किसी बल्लेबाज में वह जज्बा नहीं दिखा. पिच पर उगी घास से गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल और मूवमेंट मिला. केएल राहुल ( 74 गेंद में 26 रन ) क्रीज पर पैर जमाते दिख रहे थे कि विकेट के पीछे लपके जाने के विवादित फैसले का शिकार हो गए.
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Jasprit Bumrah, Rishabh Pant
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 19:17 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||