Image Slider





गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज के पीरियडोनटोलॉजी विभाग द्वारा 20 से 22 नवंबर को तीसरे एडवांस फेशियल एस्थेटिक्स कोर्स के दूसरे मॉड्यूल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें निजी दंत चिकित्सक, कॉलेज के पूर्व छात्र, संस्थान के दंत चिकित्सक, एमडीएस के विद्यार्थी और कॉलेज के अध्यापक शामिल थे। यह कोर्स डेक्टोमैक्स इंटरनेशनल एकेडमी और प्रोफी विश्वविद्यालय, उज्बेकिस्तान के सहयोग से आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य मरीजों के बीच चेहरे के सौन्दर्य चिकित्सा के बारे में जागरूकता बढ़ाना और चेहरे के सौन्दर्य में वृद्धि की मांग करने वाले रोगियों की प्राथमिक वैकल्पिक लक्ष्यों को प्राप्त करना एवं रोगी को समग्र उपचार प्रदान करना है।

इस पाठ्यक्रम के गेस्ट स्पीकर डॉ आशीष कुमार सिंह, डॉ गौरव तिवारी, डॉ विषाल परमार थे, तीनों वक्ता फेशियल एस्थेटिक्स चिकित्सक के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय वक्ता भी है, जिन्होंने फेशियल एस्थेटिक्स पर इस तरह की अनेकों कार्यशालाएं की है। कार्यक्रम के दौरान डॉ आशीष एवं उनकी टीम ने कॉस्मेटिक डेन्टिस्ट्री के अन्तर्गत चेहरे की सुंदरता को ज्यादा बढ़ाने के लिए विभिन्न विकल्पों के बारे में सभी प्रतिभागियों को समझाया। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को बोटॉक्स एवं डर्मल फिलर्स द्वारा त्वचा को युवा सौन्दर्य प्रदान करना, लेजर द्वारा बालों को कम करना, केमिकल पील्स और अन्य फेशियल एस्थेटिक्स उपचार को सफलतापूर्वक एकीकृत करने के लिए तैयार करना है। कार्यक्रम के पहले दिन प्रतिभागियों को थ्रेड्स तथा उसके एप्लीकेशन के प्रोटोकॉल और चेहरे और स्कैल्प के कायाकल्प में अनुप्रयोगों की सम्पूर्ण समझ दी गयी।

कार्यक्रम के दूसरे दिन केमिकल पील्स द्वारा मरीजों पर किए जाने वाले विभिन्न प्रकार की प्रक्रियाओं के बारे में समझाया गया। इसके साथ ही डॉ आशीष एवं उनकी टीम ने तीसरे दिन विभिन्न प्रकार के फिलर्स के उपयोग के महत्व के विषय में नवीनतम जानकारी प्रदान की। इसके बाद प्रतिभागियों द्वारा मरीजों पर इन नवीनतम उपचारों का हैंड्स-ऑन किया गया। डॉ आशीष ने एमडीएस के विद्यार्थियों और अन्य दंत चिकित्सकों के लिये इस तरह के ज्ञानवर्धक मंच के आयोजन के लिये संस्थान को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ फेशियल एस्थेटिक्स उपचार के बारे में ज्ञान प्राप्त हुआ। जिसके लिए सभी ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा और वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||