गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज में ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी विभाग के द्वारा विश्व रेडियोलॉजी दिवस मनाया गया। इस दिन को सर विल्हेम कॉनराड रोएंटगेन द्वारा एक्स-रे की खोज की गई थी, जिसे इस दिन को रेडियोलॉजी के रूप में मनाया जाता है। एक्स-रे जैसी चीजें लोगों की समस्या को खोजने में काफी मदद करता है। इसलिए इस दिन लोगों को जागरूक किया जाता है। इसके साथ ही मरीजों की बीमारियों का अंदरूनी रूप से पता लगाने के लिए रेडियोलॉजिकल सिस्टम का उपयोग किया जाता है।
इसमें एक्स-रे, एम.आर.आई और अल्ट्रासाउंड जैसी चीजें शामिल है। इससे बीमारी का जड़ से पता लगाने में मदद मिलती है। इस अवसर पर संस्थान में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें बीडीएस एवं एमडीएस पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता, आईओपीएआर प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। अंत में विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। अंत में विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल, डॉ देवी चरण शेट्टी, सभी दंत विभागों के एचओडी एवं फैकल्टी ने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आरपी चड्ढा एवं वाइस चेयरमैन, अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||