Image Slider

-40 हजार कि हरियाणा व दिल्ली शराब समेत तस्कर को आबकारी विभाग की टीम ने दबोचा
-कार्रवाई से बचने के लिए तस्करों ने खेत और घर को बनाया हुआ था शराब का अड्डा
-लोनी क्षेत्र में बाम्बे मामा जमा रहा अवैध शराब का धंधा, खोज में जुटी टीम

उदय भूमि
गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद को अवैध शराब के कारोबार से मुक्त करने के लिए चलाई जा रही मुहिम धीरे-धीरे रंग ला रही है। अवैध शराब के संगठित नेटवर्क को तोडऩे के लिए आबकारी विभाग की टीमों ने धरातल पर उतकर कार्रवाई को अंजाम दे रही है। शहरी क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने के बाद अब देहात क्षेत्र में फैले अवैध शराब के कारोबार को कहीं न कहीं आबकारी विभाग की काली नजर लग गई है। ऐसा इसलिए कि आबकारी विभाग की कार्रवाई के चलते अवैध शराब का धंधा शुरु होने से पहले ही समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। हिंडन खादर क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण और लोनी में अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की फिल्डिग़ सार्थक साबित हो रही है। क्योंकि शराब तस्करों की सोच से दस कदम आगे बढ़ कर उनके नेटवर्क को तोडऩे के लिए विभाग की टीम ने अपनी रणनीति पहले ही तैयार कर ली थी।

आबकारी विभाग की कार्रवाई में उनका मुखबिर तंत्र भी सक्रिय नजर आ रहा है। दिल्ली के रास्ते लोनी में होने वाली शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग का मुखबिर तंत्र पूरी तरह से अलर्ट है। भले ही शराब तस्कर पुलिस की आंख में धूल झोंक कर दिल्ली के रास्ते शराब तस्करी कर लोनी में आ जाए, मगर उसे बेचने से पहले ही आबकारी विभाग की टीम धावा बोल देती है। जिस कारण उनका धंधा शुरु होने से पहले ही बंद हो रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर से आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्करों का धंधा शुरु होने से पहले ही बंद कर दिया। पिछले कुछ दिन से आबकारी विभाग को सूचना मिल रही थी कि लोनी में क्षेत्र में एक व्यक्ति दिल्ली के रास्ते लोनी में आकर हरियाणा शराब की तस्करी कर रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर को पकडऩे के लिए आबकारी विभाग की टीम ने भी अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया। देर रात जैसे शराब तस्कर हरियाणा की शराब लेकर लोनी क्षेत्र में पहुंचे तो टीम ने भी तड़के दबिश देकर अवैध शराब के साथ तस्कर को भी दबोच लिया। वहीं तस्कर की निशानदेही पर दूसरी जगह से भी भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार प्रथम ने बताया जिले में अवैध शराब के खिलाफ प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्र में दबिश एवं चेकिंग की कार्रवाई कर रही है। मंगलवार तड़के मुखबिर से सूचना मिली कि थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में कुछ लोग हरियाणा शराब की तस्करी कर रहे है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम गठित की गई। टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए तस्कर आशू मलिक पुत्र स्व विजेंद्र मलिक निवासी ख़ुशी वाटिका थाना लोनी बॉर्डर के घर पर दबिश दी। दबिश के दौरान उसके पास से 74 पौवे मोट्टा ब्रांड देसी शराब हरियाणा बरामद किया गया। जब तस्कर से सख्ती से पूछताछ की गई तो अवैध शराब के कारोबार में शामिल एक व्यक्ति बबलू टूंडा का भी नाम सामने आया। जब टीम ने बबलू टूंडा के घर पर दबिश दी तो उसके घर और घर के सामने खेत में छिपा कर रखी 19 पव्वे एरिस्टोक्रेट प्रीमियम विदेशी शराब दिल्ली मार्का, 32 पव्वे नाइट ब्लू देसी शराब हरियाणा मार्का और 29 पव्वे रेस-7 देसी शराब हरियाणा मार्का एवं 330 पौवे संतरा ब्रांड देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया।

टीम के पहुंचने से पहले ही तस्कर बबलू टूंडा मौके से फरार हो गया। इस प्रकार कुल 484 पौवे (87.12 लीटर, लगभग 10 पेटी) बरामद किया गया। बरामद शराब की कीमत करीब 40 हजार रुपये है। तस्कर को गिरफ्तार करते हुए थाना लोनी बॉर्डर में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। वहीं फरार तस्कर बबलू टूंडा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया। उन्होंने बताया कि शराब तस्करों ने विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए शराब को एक जगह नहीं रखा हुआ था। बरामद की गई शराब तस्करों ने घर के अंदर बने गुप्त तहखाने के साथ खेत में उग रही सब्जी और झाडिय़ों के बीच में लास्टिक के कट्टे में छिपाकर रखा हुआ था। जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। अगर उन्होंने खुद अपना धंधा बंद नहीं किया तो आबकारी विभाग की टीम उसे उसकी सही जगह पहुंचाने में बिल्कुल भी देरी नहीं करेंगी। जिले में अगर रहना है तो अवैध शराब के कारोबार से दूर रहना ही होगा, नहीं तो फिर उनकी खैर नहीं है। शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने और उनसे निपटने के लिए आबकारी विभाग पूरी तरह से तैयार है। अवैध शराब के खिलाफ आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

लोनी में शराब माफिया बाम्बे मामा जोड़ रहा अवैध शराब का नेटवर्क
जनपद गाजियाबाद दिल्ली से सटा होने के कारण शराब तस्करी की आशंका ज्यादा रहती है। इसलिए आबकारी विभाग की टीम को भी हमेशा चौकन्ना रहना पड़ता है। वहीं दिल्ली लोनी क्षेत्र से बिल्कुल सटा हुआ है। दिल्ली और लोनी के बीच ऐसे कई चोर रास्ते है, जहां से शराब तस्कर अपने धंधे को बढ़ाने के लिए हर बार नए रास्तों का प्रयोग कर हरियाणा व दिल्ली की शराब लेकर आसानी से गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में आ जाते है। गाजियाबाद में शराब तस्करों की जड़ खोदने और उन्हें जिले से खदेड़ने के लिए आबकारी विभाग ने खूब मेहनत की है। मगर पिछले कुछ से समय से गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में शराब माफिया बाम्बे मामा फिर से हावी होता नजर आ रहा है। जो कि अभी तक फरार है। आबकारी विभाग की टीम की दबिश में पकड़े शराब तस्कर का मामा बाम्बे ही असली अवैध शराब के कारोबार का सरगना है। जो कि अपने भांजे और अन्य लोगों के साथ लोनी क्षेत्र में शराब तस्करी करता है। जिसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है। आबकारी विभाग की सतर्कता के चलते शराब माफिया अभी तक अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया है। पूर्व में भी आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई कर उसके धंधे को जड़ से समाप्त कर चुकी है। शराब माफिया को पकड़ने के लिए आबकारी विभाग की टीम पहले से भी ज्यादा अलर्ट हो गई है। इसके लिए दिल्ली से लोनी को जोड़ने वाले हर मार्ग पर अपना पहरा बढ़ा दिया है।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||