Image Slider

आगरा: कैंट से कालिंदी विहार तक प्रस्तावित मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर का पहला चरण 15 किमी लंबे मार्ग पर केंद्रित होगा. इस चरण में कुल 14 स्टेशन बनेंगे, जिनमें पहले पांच स्टेशन – कैंट, सदर बाजार, प्रतापपुरा, कलेक्ट्रेट और आगरा कॉलेज शामिल हैं. इन स्टेशनों का निर्माण 24 महीनों में पूरा किया जाएगा. बाकी नौ स्टेशनों के लिए छह महीने की समय सीमा तय की गई है.

आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन अपनी इंटरचेंज सुविधा के कारण विशेष महत्व रखता है. यह स्टेशन पहले कॉरिडोर (ताज पूर्वी गेट से आईएसबीटी) और दूसरे कॉरिडोर (कैंट से कालिंदी विहार) को जोड़ेगा. इंटरचेंज सुविधा के माध्यम से यात्री दोनों कॉरिडोर के बीच आसानी से सफर कर सकेंगे.
आगरा कॉलेज खेल मैदान में भूमिगत स्टेशन का निर्माण अंतिम चरण में है. यात्री इस भूमिगत स्टेशन से एलिवेटेड ट्रैक पर आसानी से पहुंच सकेंगे.

एलएंडटी को मिला 1267 करोड़ रुपये का ठेका!
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसीएल) ने लार्सन एंड टर्बो (एलएंडटी) को दूसरे कॉरिडोर के निर्माण के लिए 1267 करोड़ रुपये का ठेका दिया है. पांचों स्टेशन एलिवेटेड होंगे, और इन पर निर्माण कार्य तेज गति से जारी है.

अक्तूबर 2026 तक पूरा होगा पहला चरण!
3 अक्तूबर, 2024 को दूसरे कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय ने बताया कि दूसरे कॉरिडोर के पहले चरण के पांच स्टेशन अक्तूबर 2026 तक बनकर तैयार हो जाएंगे. इसके बाद मेट्रो दोनों कॉरिडोर पर दौड़ने लगेगी.

कैंट और सदर बाजार में मिट्टी परीक्षण जारी!
कैंट और सदर बाजार स्टेशनों पर एलिवेटेड ट्रैक और स्टेशन के निर्माण के लिए मिट्टी की जांच जारी है.छह मशीनों से मिट्टी के नमूने लिए जा रहे हैं.एक पिलर पहले ही खड़ा हो चुका है. आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद शहर में यातायात का दबाव कम होगा और पर्यटकों व नागरिकों के लिए यात्रा सुविधाजनक हो जाएगी.

Tags: Agra Metro, Local18

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||