Image Slider

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: श्याम जी.

Updated Tue, 12 Nov 2024 04:03 PM IST

दिल्ली में 1700 निजी स्कूलों के नर्सरी दाखिले की दौड़ 28 नवंबर से शुरू होगी। 20 दिसंबर तक आवेदन फॉर्म जमा कराए जा सकेंगे। 

 


nursery admission of 1700 private schools in Delhi will start from November 28

दिल्ली नर्सरी एडमिशन
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


राजधानी के करीब 1700 निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत नर्सरी क्लास (एंट्री लेवल), केजी व पहली कक्षा मेंं दाखिला रेस शुरू होने का इंतजार खत्म होने जा रहा है। सभी स्कूलों में सामान्य श्रेणी( 75 फीसदी ओपन सीट) के लिए दाखिला दौड़ 28 नवंबर से शुरू होने जा रही है। अभिभावक आवेदन फॉर्म 20 दिसंबर तक जमा करा सकेंगे। शिक्षा निदेशालय ने दाखिला प्रक्रिया को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। फिलहाल सामान्य वर्ग की 75 फीसदी (ओपन सीटों) के लिए गाइडलाइंस जारी की गई हैं, आर्थिक पिछड़े वर्ग व वंचित वर्ग की 25 फीसदी सीटों के लिए अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे। अभिभावकों को फॉर्म के लिए केवल 25 रुपये का भुगतान करना होगा।

एक बार फिर से निदेशालय ने स्कूलों को दाखिला मानक तैयार करने की छूट दी है। हालांकि स्कूल कोर्ट के आदेश से हटाए गए मानकों को शामिल नहीं कर सकते हैं। स्कूलों को इन दाखिला मानकों व उसके लिए निर्धारित अंकों को निदेशालय की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर 25 नवंबर तक अपलोड करना होगा। शिक्षा निदेशक वेदिता रेड्डी की ओर से जारी सकुर्लर के अनुसार स्कूलों को इसी शेड्यूल के आधार पर दाखिला प्रकि्या पूरी करनी होगी, वह इसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं कर सकते। स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि आवेदकों को अंतिम तिथि 20 दिसंबर तक फॉर्म उपलब्ध हो। निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि स्कूल अभिभावकों से प्रवेश पंजीकरण शुल्क के रूप में केवल 25 रुपये ही ले सकते हैं।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||