Image Slider

नई दिल्ली. कुछ महीने पहले पाकिस्तान को घर में घुसकर हराने वाले बांग्लादेश की हालत इन दिनों खराब है. बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को हराने के बाद लगातार तीन देशों से हार चुकी है. उसे ताजा हार अफगानिस्तान के खिलाफ मिली है. अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को तीसरे वनडे मैच में 5 विकेट से हराया. इसके साथ ही अफगानिस्तान ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. बांग्लादेश को इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. भारत दौरे पर भी बांग्लादेश टेस्ट और टी20 दोनों ही सीरीज हार गया था.

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे मैच शारजाह में खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम अपने नए कप्तान मेहदी हसन मिराज की कप्तानी में उतरी. मेहदी हसन को नजमुल शांतो की जगह कप्तान बनाया गया है, जो चोट के कारण इस मुकाबले में नहीं खेले. बांग्लादेश ने इस मुकाबले में 8 विकेट पर 244 रन बनाए.

अफगानिस्तान ने जीत के लिए जरूरी रन 48.2 ओवर में 5 विकेट खोकर बना लिए. उसकी ओर से ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार शतक लगाया. गुरबाज ने 120 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 7 छक्के लगाए. गुरबाज की मजबूत नींव पर ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई और मोहम्मद नबी ने जीत की इबारत लिखी. ओमारजई 70 रन बनाकर नाबाद रहे तो नबी ने 34 रन बनाकर पैवेलियन लौटे. इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 58 रन की नाबाद साझेदारी की.

इससे पहले बांग्लादेश की ओर से टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने 98 रन की पारी खेली. वे पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए. कप्तान मेहदी हसन ने भी 66 रन बनाए. अफगान ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई ने 4 विकेट झटके.

FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 23:37 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||