गुरुकुल द स्कूल
डासना स्थित गुरुकुल द स्कूल भी गाजियाबाद का टॉप स्कूल है जहां पर मासिक फीस 15.11 हजार से 21.29 हजार रुपये के बीच है.
इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल
गाजियाबाद का इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल भी महंगे स्कूलों में शामिल है. यहा पर फीस 5 हजार से लेकर 10,300 रुपये प्रति महीने है.
जेकेजी इंटरनेशनल
गाजियाबाद में जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल की दो ब्रांच हैं जहां कि मासिक फी 8.50 हजार से 9.65 हजार के करीब है.
डीपीएस गाजियाबाद
मेरठ रोड पर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद में है जिसमें नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई होती है और यहां की सालाना फीस 1,92,500 से 2,02,400 रुपये हैं.
कुमार विश्वास की बेटी का स्कूल
मेरठ रोड पर स्थित इसी दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद में कवि डॉ. कुमार विश्वास की बेटी ने पढ़ाई की.
सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल
इंदिरापुरम का सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल भी महंगा स्कूल है. जहां कि तिमाही फीस 32,453 रुपये से 37,631 रुपये तक है.
एलन हाउस स्कूल
गाजियाबाद का एलन हाउस स्कूल भी महंगे स्कूलों में शामिल है. 74300 रुपये यहां कि सालाना ट्यूशन फीस है.
प्लेटिनम वैली स्कूल
प्लेटिनम वैली स्कूल की फीस प्रतिमाह 4.50 रुपये से 8 हजार रुपये है.
सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल
इंदिरापुरम स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल महंगे स्कूलों में शामिल है. 32,453 रुपये से लेकर 37,631 रुपये तक इस स्कूल की तिमाही फीस है.
एलन हाउस स्कूल
गाजियाबाद का एलन हाउस स्कूल महंगा स्कूल है. ट्यूशन फीस सालाना 74300 रुपये है.
प्लेटिनम वैली स्कूल
प्लेटिनम वैली स्कूल की प्रतिमाह फीस 4.50 रुपये से 8 हजार रुपये है.
ये जानकारिया इंटरनेट और अन्य स्त्रोतों से उठाई गई हैं. हम इनकी पुष्टि नहीं करते हैं.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||