Image Slider

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने 15 नवंबर, 2024 को CLAT एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स 15 नवंबर, 2024 सुबह 10:30 बजे से 1 दिसंबर, 2024 दोपहर 1:30 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in के जरिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 1 दिसंबर, 2024 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक एक ही शिफ्ट में ऑफलाइन होगा। ये परीक्षा देश भर की 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम में एडमिशन के लिए होती है।

15 जुलाई 2024 को शुरू हुए थे रजिस्ट्रेशन

CLAT 2025 रजिस्ट्रेशन का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (CNLU) की ओर से 15 जुलाई 2024 से CLAT रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हुई थी। ये नेशनल लेवल एग्जाम है जो बैचलर्स और मास्टर्स लेवल के लॉ कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कंडक्ट किया जाता है।

CLAT UG के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेश

जनरल कैटेगरी

12वीं में न्यूनतम 45%

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी

  • 12वीं में न्यूनतम 40%
  • 2025 में 12वीं के एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स भी इसके लिए एलिजिबल होंगे।

CLAT PG के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

जनरल कैटेगरी

  • एलएलबी में न्यूनतम 50%

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी

  • एलएलबी में न्यूनतम 45%
  • एलएलबी के लास्ट ईयर के स्टूडेंट्स यानी अप्रैल-मई में लास्ट इयर में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स भी इसके लिए एलिजिबल होंगे।

CLAT UG एग्जाम पैटर्न CLAT UG में 150 नंबर के MCQ यानी मल्टी-ऑप्शनल क्वेश्चन होंगे। कैंडिडेट को सही आंसर के लिए 1अंक दिया जाएगा जबकि गलत आंसर्स के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। एग्जाम कुल 2 घंटे का होगा।

एजुकेशन से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

अब ग्रेजुएशन 2 साल में ही कर सकेंगे:UGC अगले साल तक ला सकता है नई पॉलिसी; कमजोर स्टूडेंट्स कोर्स ड्यूरेशन को 5 साल तक बढ़ा सकेंगे

स्टूडेंट्स अगले एकेडमिक ईयर से ग्रेजुएशन में कोर्स ड्यूरेशन को घटा या बढ़ा सकेंगे। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ग्रेजुएशन 2025-26 एकेडमिक ईयर से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के लिए एक नए फ्लेक्सिबल अप्रोच पर काम कर रहा है। इसके तहत ग्रेजुएशन डिग्री जो 3 से 4 साल में होती है, उसे स्टूडेंट्स कमकर दो से ढाई साल में कर सकेंगे। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||