-बोले, 2017 से पहले राज्य में था निराशा और हताशा का माहौल
-सीएम ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में यूपी पवेलियन का शुभारंभ किया
विजय मिश्रा (उदय भूमि)
नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017-18 से पहले उत्तर प्रदेश को भारत के विकास का बैरियर माना जाता था। जहां निराशा और हताशा का माहौल था। आज वही यूपी देश के एमएसएमई सेक्टर का महत्वपूर्ण आधार बन चुका है। यूपी अब बैरियर से अनलिमिटेड पोटेंशियल वाला राज्य बनकर उभरा है।
योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में यूपी पवेलियन के शुभारंभ पर ये बातें कही। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पहले विकास से अछूता था। भारत के विकास का बैरियर माना जाता था। लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। 96 लाख सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम के जरिए यूपी अब देश के एमएसएमई सेक्टर का महत्वपूर्ण आधार बन चुका है। राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ होने से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। यूपी को 40 लाख करोड़ तक के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार वर्ष 2018 से प्रधानमंत्री की प्रेरणा से एक जिला, एक उत्पाद को वैश्विक मंचों पर प्रोत्साहित कर रही है। सरकार ओडीओपी के जरिए न केवल यूपी के लाखों उद्यमियों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाई है बल्कि इसके जरिए करोड़ों युवाओं को नौकरी और रोजगार से जोड़ने में भी पूर्णतया सफल रही है। उन्होंने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला एशिया का सबसे बड़ा व्यापार मेला है। इसमें भारत के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमियों को अपने उत्पादों को पूरी दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंच मिलता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पिछले साल से ही यूपी के उत्पादों को ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए भी प्रमोट कर रही है। जिसमें 2 हजार से अधिक भारतीय प्रदर्शकों के अलावा बड़ी संख्या में विदेशी उद्यमी भी शामिल होते हैं। इस बार हुए आयोजन में यूपी के उद्यमियों को 10 हजार करोड़ तक के आर्डर मिले।
ओडीओपी बेहतरीन पहल
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत मंडपम में आयोजित हो रहे व्यापार मेले में यूपी पवेलियन में ओडीओपी के तहत अलग अलग जिलों के उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं। उन्होंने मेरठ के खेलकूद के समानों से लेकर बनारस की सिल्क साड़ियां, लखनऊ की चिकनकारी, मुरादाबाद के ब्रॉस समेत कई उत्पादों का जिक्र भी किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों के सहयोग के चलते आज एमएसएमई उद्यमियों के पास आर्डर की कमी नहीं है। सरकार इन उद्यमियों को उत्पादों की डिजाइनिंग, पैकेजिंग समेत इस तरह के व्यापार मेले के आयोजन के जरिए लगातार प्रोत्साहित कर रही है।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के स्टालों का किया भ्रमण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यूपीएसआईडीसी व यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के स्टालों का भी भ्रमण किया गया। मुख्यमंत्री ने ग्रेटर नोएडा के स्टॉल में प्रदर्शित परियोजनाओं का अवलोकन किया। उनके साथ प्रमुख सचिव आलोक कुमार, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, ओएसडी नवीन कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी वाईपी सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी रहे। यूपी पवेलियन का भ्रमण करने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रगति मैदान में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के यूपी पवेलियन में भी हथकरघा उद्योग को प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म मिला है।
यीडा के स्टॉल पर एसीईसो कपिल सिंह ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के स्टाल पर एसीईओ कपिल सिंह और ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। कपिल सिंह ने मुख्यमंत्री को यमुना प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं यथा सेमीकंडक्टर पार्क, फिंटेक सिटी, मेडिकल डिवाइसेज पार्क, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, हेरिटेज सिटी आदि के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||