गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लक्ष्य के अनुसार लाभार्थियों को शत-प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए बैंकों में लंबित आवेदनों का बैंक अधिकारियों ने निस्तारण कर दिया है। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की सख्ती के चलते बैंकों ने शनिवार को लंबित आवेदनों का कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक के दौरान कर दिया। शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने कहा कि हमे अपना कार्य पूरी जिम्मेदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ करना चाहिए। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बैंकों द्वारा प्राप्त आवेदनों की जांच करते हुए स्वीकृति व अस्वीकृति प्रदान की गई। बीते 13 नवंबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नवघोषित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान युवा योजना के क्रियान्वयन एवं संचालन के संबंध में जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई जिला प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट का आयोजन किया गया था।
इसके साथ ही विभिन्न रोजगारपरक ऋण योजनाओं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद-एक उत्पाद योजना के अंतर्गत बैंकों को प्रेषित किए गए आवेदनों पर बैंकों द्वारा की गई स्वीकृति निरस्तीकरण एवं वितरण की बैंकवार समीक्षा की गई। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने सख्त आदेश जारी किए कि जिन बैकों में आवेदन लंबित है वह बैंक अधिकारी 14 नवंबर को प्रात:10 बजे आवेदनों की प्रगति सहित कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में उपस्थित होकर सभी आवेदनों को निस्तारण करते हुए स्वीकृति या अस्वीकृत प्रदान करें। इसी क्रम में 14 नवंबर से लगातार 16 नवंबर शनिवार तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,कैनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब एंड सिंध बैंक सहित अन्य बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा लंबित आवेदनों का निस्तारण किया गया।
इसके अंतर्गत प्राप्त आवेदनों में 14 नवंबर को 14 आवेदन, 15 नवंबर को 5 आवेदन व 16 नवंबर को 10 आवेदनों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा कि भविष्य में किसी भी कारण से प्राप्त कोई भी आवेदन लंबित नहीं रहना चाहिए। किसी भी योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम सभी को अपना कार्य पूरी जिम्मेदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ करना चाहिए।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||