Image Slider

-मुख्यमंत्री के रोड शो में उमड़ी भीड़, रोड पर भगवा रथ एसपीजी के घेरे में रहा
-विजयनगर में 1200 मीटर लंबा रोड शो, मुस्लिमों ने भी फूलों से किया स्वागत

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवा रथ में सवार होकर शनिवार को विजयनगर क्षेत्र में 1200 मीटर लंबा रोड शो किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रथ एसपीजी सुरक्षा घेरे में रहा। हर तरफ  जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे। गाजियाबाद शहर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड शो किया। विजय नगर इलाके में 1200 किलोमीटर के रोड शो के लिए हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे। 5.20 पर योगी आदित्यनाथ अपने वैन पर सवार हुए। लोगों ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ उनका जमकर स्वागत किया। जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। लोगों की भीड़ ने योगी-मोदी के समर्थन में नारे लगाए। मुख्यमंत्री का रोड शो विजयनगर के चाणक्य चौक से डीएवी चौराहे तक 1200 मीटर में संपन्न हुआ। भाजपा ने 100 स्थानों पर स्वागत की व्यवस्था की थी। इसके लिए सड़क किनारे मंच लगाए गए।

पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। रोड शो के पूरे रूट पर 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। रोड शो में महिलाओं से लेकर बच्चे तक भी पहुंचे। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाइनपार क्षेत्र में यह पहला रोड शो किया। रोड शो में योगी जिंदाबाद के नारे गूंजे, लोग हाथों में बुलडोजर लेकर पहुंचे थे। बतौर मुख्यमंत्री किसी ने भी यहां शो नहीं किया है। मुख्यमंत्री योगी ने पहली बार यहां के रोड शो में आकर लाइन पार क्षेत्र के लोगों में जोश भर दिया है। इस दौरान सीएम योगी का जोरदार स्वागत हुआ और योगी-योगी के जमकर नारे लगे। गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर एक जनसभा को शहरी क्षेत्र में पहले ही करने के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लाइनपार रोड शो के माध्यम से मतदाताओं को साधा। करीब 1200 मीटर लंबे रोड शो में व्यापारियों और संगठन के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

भाजपाइयों समेत व्यापारियों में भी दिखा रोड शो में उत्साह
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजयनगर में रोड शो को लेकर जहां भाजपाइयों ने पूरी तैयारी की थी। वहीं,सीएम के रोड शो में भाजपाइयों के अलावा हर वर्ग, हर समाज,आरडब्ल्यूए,रामलीला समितियां,एनजीओ,शिक्षण संस्थान,रेहड़ी पटरी संगठन, ऑटो चालक संगठन, महिला संगठन, युवा संगठन, अपने सांस्कृतिक परिवेश में भिन्न भिन्न राज्यों के संगठन ने अपनी पूरी ताकत लगाकर रोड शो ऐतिहासिक बनाने का का किया। मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से हरसांव पुलिस लाइन ग्राउंड में पहुंचे। इसके बाद वह काफिले के साथ फ्लीट से शहर से होते हुए रोड शो स्थल विजय नगर पहुंचे।
इसके बाद मुख्यमंत्री रथ खुले वाहन में सवार हुए। इनके साथ सांसद अतुल गर्ग, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा,राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप,महापौर सुनीता दयाल,राज्यमंत्री बृजेश सिंह,राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल,प्रत्याशी संजीव शर्मा भी रथ में साथ रहे। मुख्यमंत्री का रोड शो शाम 4:40 बजे चाणक्य चौक से शुरू हुआ। यहां से शुरूआत होने के बाद डीएवी चौक प्रताप विहार पर 6:50 बजे पहुंचा।

चुनाव संयोजक पूर्व महापौर आशु वर्मा द्वारा मुख्यमंत्री के संबोधन की तैयारी भी की गई थी,लेकिन ऐन वक्त पर कार्यक्रम में बदलाव के चलते मुख्यमंत्री का संबोधन नहीं हुआ। इस दौरान पूर्व महापौर आशु वर्मा,पार्षद राजीव शर्मा,सुनील यादव, पूर्व सांसद रमेश चंद्र तोमर,बलदेव राज शर्मा,पूर्व विधायक कृष्ण वीर सिरोही, पूर्व अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह,अमर दत्त शर्मा,पूर्व महापौर आशा शर्मा,गोपाल अग्रवाल,सुशील गौतम, राजेश त्यागी,बॉबी त्यागी,प्रदीप चौधरी,चमन चौहान, धीरज शर्मा,मीना भंडारी,प्रियंका प्रियदर्शनी,रेनू आदि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो करीब 1200 मीटर का था,जो 50 मिनट में संपन्न हुआ। रोड शो में 15 से अधिक जगहों पर डीजे लगे हुए थे, जिनमें धार्मिक भजनों पर समर्थक नृत्य करते हुए नजर आए। इसके साथ ही पार्टी झंडा लहराकर जय श्री राम के जयकारे और योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाए। प्रताप विहार में प्रवेश करने पर भाजपा नेता हाजी जमालुद्दीन सिद्दकी, एडवोकेट जावेद सैफी,  रिजवान खान सहित काफी संख्या में पहुंचे मुस्लिम वर्ग के लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके अलावा बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर योगी आदित्यनाथ के रोड शो में प्रतीक चिन्ह के रूप में समर्थक प्लास्टिक का बुलडोजर लेकर भी पहुंचे।

लाइन पार के क्षेत्र में पहली बार योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के रूप में रोड शो में शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री का स्वयं रोड शो में आना लाइनपार क्षेत्र वासियों के लिए बहुत खुशी प्रदान करने वाला है।मुख्यमंत्री का विधानसभा चुनाव के चलते यह दूसरा कार्यक्रम था। मुख्यमंत्री के रोड शो के मद्देनजर पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मुख्यमंत्री के रोड शो को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने भी रूट डायवर्ट करते हुए एडवाइजरी जारी कर दी गई थी।  गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के चलते  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन में शनिवार को विजयनगर में रोड शो निकालने के लिए पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के रोड शो के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पुलिस कमिश्नरेट ने 8 थाना क्षेत्रों में आसमान को भी अपने सुरक्षा कवच में ले लिया हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी.ने जहां बीएनएस की धारा-163 लागू कर दी है। वहीं,नगर कोतवाली, विजयनगर, सिहानी गेट, नंदग्राम, कौशांबी, इंदिरापुरम शालीमार गार्डन,साहिबाबाद थना क्षेत्र को नो फ्लाईंग जोन घोषित कर दिया हैं।

इस व्यवस्था के तहत इन थाना क्षेत्रों में पतंग, पैरा ग्लाईडर, गैस से भरे बैलून, ड्रोन व यूएवी जैसी वस्तुओं के उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया हैं। मुख्यमंत्री के रोड शो के चलते इन 8 थाना क्षेत्रों में अस्थाई रेड जोन व्यवस्था भी लागू कर दी है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेेगी। मुख्यमंत्री के रोड शो में 2500 से अधिक पुलिसकर्मी व पीएसी के जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजयनगर में रोड शो सफल रहा। लोकसभा चुनाव के दौरान जिस खुले वाहन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गाजियाबाद शहर में रोड शो किया था उसी वाहन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रोड शो किया।चाणक्य चौक से प्रताप विहार स्थित डीएववी चौक के बीच 1,200 मीटर लंबे इस रोड शो में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए हर वर्ग के लोग सौ से अधिक स्थानों पर उपस्थित रहे। 10 क्विंटल से अधिक फूलों से उनके ऊपर पुष्पवर्षा की गई।रोड शो में लगभग एक लाख से अधिक लोगों की उपस्थिति की संभावना की गई हैं।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||