Image Slider





गाजियाबाद। गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के चलते भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन में पंजाबी समाज के लोगों से एकजुट होकर समर्थन देने का आह्वान किया। शनिवार को दोपहर तीन बजे कविनगर स्थित रामलीला मैदान के ऑडिटोरियम में भाजपा और राष्ट्रीय लोकदल नेताओं की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में गाजियाबाद शहर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सभी पंजाबी समाज के लोगों से मतदान करने के लिए अपील की गई। बैठक में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल,राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सरदार मनिंदरजीत सिंह सिरसा उपस्थित हुए।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल,राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सरदार मनिंदरजीत सिंह सिरसा,दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव जस्मीन सिंह नोनी, भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे। बैठक में शहर विधानसभा क्षेत्र के गुरुद्वारा साहिब के सभी गुरुद्वारों के प्रधान  एवं कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे। राज्यमंत्री कपिल देव एवं राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी व राष्ट्रीय सचिव मनिंदरजीत सिंह सिरसा ने सभी पंजाबी समाज के लोगों से भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने का आहवान किया। मतदान के दिन सबसे पहले मतदान करने जाएं अपने रिश्तेदारों को पड़ोसी और पड़ोसियों को प्रेरित करें। भारी मतों से संजीव शर्मा को जिताने का काम करें।

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पंजाबी समाज के व्यापारी से मतदान में जुटने का आहवान किया। रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के प्रधानों से कहा कि आप एकजुट होकर मतदान करें। ताकि संजीव शर्मा को भारी मतों से जीत दिलाई जा सकें। बैठक का संचालन बजरिया गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू एवं पूर्व पार्षद साक्षी नारंग ने किया। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष बलप्रीत सिंह और गौरव चौपड़ा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। बैठक में पंजाबी समाज और सिख समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||