Image Slider

माई सिटी रिपोर्टर, नोएडा
Published by: श्याम जी.

Updated Sun, 10 Nov 2024 06:03 PM IST

नोएडा सेक्टर-76 में रविवार दोपहर के वक्त बिजली के हाइटेंशन पोल पर एक शख्स चढ़ गया। वह करीब दो घंटे तक पोल पर चढ़ा रहा और बीच-बीच में डांस करता रहा।


person climbed an electric high tension pole in Noida Sector-76

बिजली के खंभे पर चढ़ा शख्स
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


नोएडा सेक्टर-76 में रविवार दोपहर के वक्त बिजली के हाइटेंशन पोल पर एक शख्स चढ़ गया। वह करीब दो घंटे तक पोल पर चढ़ा रहा और बीच-बीच में डांस करता रहा। उसे नीचे उतारने के लिए वहां मौजूद लोगों और पुलिस के अधिकारियों ने उसे तरह-तरह का प्रलोभन दिया, तब जाकर वह नीचे उतरा। इस घटना के चलते काफी देर तक जाम लगा रहा। 

पुलिस अधिकारी के अनुसार, वह टाइल्स पत्थर लगाने का काम करता है और जनपद महोबा का रहने वाला है। मूल रूप से महोबा का रहने वाला 40 वर्षीय भगवान दास  वर्तमान समय में सेक्टर 76 की झुग्गी बस्ती में रहता है। वह बिजली के हाई टेंशन वायर के ऊंचे पोल पर चढ़ गया।  मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन वह करीब दो घंटे तक पोल पर चढ़ा रहा। काफी प्रयास के बाद उसे बिजली के खंभे से नीचे उतारा गया।

नीचे उतारने के बाद उक्त व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जब वह बिजली के खंभे पर चढ़ा तो बिजली की लाइन कटवा दी गई। इसकी वजह से उसे करंट नहीं लगा। प्राथमिक जांच में पुलिस को ऐसा लग रहा है कि वह मानसिक रूप से परेशान है। पुलिस इस बात का भी पता लगा रही कि कहीं वह शराब के नशे में तो नहीं था।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||