Image Slider

इन यात्रियों को दिल्ली और एनसीआर में अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए दिल्ली मेट्रो ने खास सुविधा शुरू की है।


For passengers coming from Bihar, metro will be available early in the morning at two metro stations

Delhi Metro
– फोटो : AdobeStock



विस्तार


दिवाली और छठ पूजा के बाद अब यूपी और बिहार से दिल्ली आने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। इन यात्रियों को दिल्ली और एनसीआर में अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए दिल्ली मेट्रो ने खास सुविधा शुरू की है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन मेट्रो स्टेशन और आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पर सुबह समय से पहले मेट्रो ट्रेन सेवा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही मेट्रो के फेरे भी बढ़ाए गए हैं। 

डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार से यह सुविधा शुरू कर दी गई है। दस और 11 नवंबर को नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से पहली मेट्रो सुबह सवा पांच बजे और आनंद विहार मेट्रो स्टेशन से पहली मेट्रो साढ़े पांच बजे उपलब्ध होगी।

सामान्य दिनों में नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से पहली मेट्रो 5:46 बजे और आनंद विहार से पहली मेट्रो सुबह 6:04 बजे उपलब्ध होती है।  अधिकारियों ने बताया कि दोनों रेलवे स्टेशन पर बिहार से आने वाली ट्रेनें सुबह ही पहुंचती हैं। ऐसे में यात्रियों को तुरंत मेट्रो सेवा मिलेगी। जिससे उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी  होगी। 

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||