जोस हेजलवुड ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा, ‘हो सकता है कि सोया हुआ शैतान जाग गया हो. सीरीज शुरू होने पर ही हमें पता चलेगा कि चीजें कैसे आगे बढ़ रही हैं. ’घरेलू धरती पर हार भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे बुरे दौर में से एक है. इससे रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के वर्ल्ड चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद को भी बड़ा झटका लगा है.
लगातार तीन हार के बाद भारत ने डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में अपना पहला स्थान गंवा दिया है. अब ऑस्ट्रेलिया पहले और भारत दूसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका भी फाइनल की रेस में दमदारी से बने हुए हैं. भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पांच में से चार मैच जीतने होंगे, जो आसान नहीं होने वाला है.
जोश हेजलवुड ने कहा, ‘इस करारी हार से भारत का आत्मविश्वास कुछ डगमगाया होगा. उसके कुछ खिलाड़ी यहां खेल चुके हैं लेकिन कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जिनको यहां खेलने का अनुभव नहीं है. इसलिए वह पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं होंगे कि उन्हें यहां किस तरह की चुनौती का सामना करना पड़ेगा. यह परिणाम निश्चित रूप से हमारे लिए अच्छा होगा.’
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी. हेजलवुड ने कहा, ‘हम इसके लिए तैयार हैं. यह सीरीज हमारे लिए काफी मायने रखती है. जब भी हम भारत के खिलाफ खेलते हैं तो वह एशेज में खेलने जैसा होता है. मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक बड़ी संख्या में मैच देखने के लिए आएंगे और टीवी रेटिंग भी बहुत ज्यादा हो सकती है.’
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Josh Hazlewood, Team india
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||