Image Slider

-त्योहार के बाद शादी सीजन के लिए घर-घर धधक रही कच्ची शराब की भट्टी
-महुआ अवैध शराब के धंधे पर आबकारी विभाग का चला हंटर, घर में बन रही कच्ची शराब को किया जब्त
-70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 450 किलोग्राम लहन को किया नष्ट

उदय भूमि
लखनऊ। लत किसी भी चीज की हो, बुरी है। खासकर नशे की लत से ज्यादा बुरी लत कम समय में ज्यादा अमीर बनने की लत है। यह लत एक बार अगर किसी को लग जाए तो वह सभी नशे को छोड़कर सिर्फ अमीर बनने के रास्ते पर चल पड़ता है। वह रास्ते चाहे उसको जेल जाने की वजह क्यों न बन जाए, फिर भी आदत नहीं छूटती है। यहीं हाल इन दिनों लखनऊ के देहात क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। आबकारी विभाग की लाख कोशिशों के बाद कुछ लोगों ने अवैध शराब के कारोबार से तौबा कर लिया है, मगर कुछ लोग आज भी ऐसे है, जो लगातार कार्रवाई होने के बाद भी अवैध शराब के धंधे को नहीं छोड़ पा रहे है। यह भी इसलिए कि घर बैठे कम खर्च में अवैध शराब का निर्माण कर उसे बेचकर कमाई करना है। जिसके लिए उन्हें कहीं दूर भी नहीं जाना पड़ता है। घर, आम के बाग, खेत में हाथ से ही चार ईंट को जोड़कर एक छोटी सी भट्टी तैयार कर लेते है और उसी में घर के बर्तनों का प्रयोग कर महुआ अवैध शराब का निर्माण करते है।

महुआ बीनने के लिए भी कहीं दूर नहीं जाना पड़ता है। फ्री का महुआ और मानों अवैध शराब के निर्माण में जोड़ने के लिए घरों का बर्तन सब फ्री में उपलब्ध हो जाता है। लेकिन इनके इस कार्य से आज भी अवैध शराब का निर्माण करने वाले बिल्कुल अनजान है। क्योंकि यह जिस धंधे में लिप्त हो चुके है, उनकी आने वाली पीढ़ी भी कहीं न कहीं इसी धंधे में शामिल होने वाली पीढ़ी भी इसी धंधे की ओर बढ़ने वाली है। वहीं आबकारी विभाग भी अपनी कार्रवाई से उनकी आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए अपनी कार्रवाई में लगातार तेजी दिखा रहा है। आबकारी विभाग की टीमें हर दिन देहात क्षेत्र में अवैध शराब की तलाश में निकल पड़ती है। अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में लोगों के बीच जाकर जागरूकता अभियान को भी बढ़ावा दिया जाता है। जिससे लोग अवैध शराब के धंधे को छोड़कर कोई ओर रोजगार कर अपना जीवन यापन कर सकें। इसके लिए आबकारी विभाग भी उन्हें पहली बार में सुधरने का मौका देता है।

यह मौका सिर्फ एक बार ही दिया जाता है, दूसरी बार में सीधा जेल भेजने की कार्रवाई की जाती है। त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद अब कुछ दिन बाद शादी का सीजन शुरु होने वाला है। शादी के सीजन को लेकर देहात क्षेत्र में एक बार फिर से अवैध शराब का धंधा बढऩे लगा है। मगर आबकारी विभाग की सक्रियता के चलते अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तस्कर अपने मंसूबों में अभी तक कामयाब नहीं हो पाए है। अवैध शराब का निर्माण करने में भले ही तस्कर उपलब्धि हासिल कर लेते हो, मगर बेचने से पहले ही आबकारी विभाग की टीमें धावा बोल कर उनके धंधे को नष्ट कर देती है। मौजूदा समय में यह धंधा अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। आबकारी विभाग की टीम ने एक बार फिर से अवैध शराब के धंधे पर अपना हंटर चलाते हुए कच्ची शराब से भरी बोतल और लहन को बरामद किया है।

कच्ची शराब के धंधे पर बरसा आबकारी विभाग का कहर
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। त्योहारी सीजन को सकुशल संपन्न कराने के बाद अब शादी सीजन को लेकर अभियान तेज कर दिया गया है। देहात क्षेत्र में होने वाले अवैध शराब के निर्माण को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक लक्ष्मी शंकर बाजपेई और विवेक सिंह की संयुक्त टीम सिपाही अजीत पाल सिंह, योगेंद्र नाथ सिंह, प्रभात कुमार, स्मिता द्वारा थाना नगराम अंतर्गत ग्राम भज्जा खेड़ा, मोती का पुरवा और थाना गोसाईगंज अंतर्गत ग्राम जौखंडी में संदिग्ध घरों, खेतों, बगीचों, तालाबों के किनारे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई।

दबिश के दौरान घर, आम के बाग, और तालाब किनारे छिपाकर रखी गई 70 लीटर अवैध कच्ची शराब और 450 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। बरामद कच्ची शराब को जब्त करते हुए लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। देहात क्षेत्र में होने वाले अवैध शराब के निर्माण को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें दिन-रात छापेमारी और दबिश की कार्रवाई कर रही है। साथ ही लोगों को अवैध शराब के खिलाफ जागरुक करने का काम भी टीम द्वारा किया जा रहा है। देहात क्षेत्र में होने वाले महुआ अवैध शराब के निर्माण में शामिल संगठित गिरोह के नेटवर्क को तोडऩे के लिए मुखबिर तंत्र और जन जागरूकता अभियान का भी सहारा लिया जा रहा है। जिले में अवैध शराब के कारोबार में शामिल लोगों को जेल भेजने के लिए आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

घर बैठे कमाई के लालच में अवैध शराब के धंधे में शामिल है लोग
देहात क्षेत्र में होने वाले महुआ अवैध शराब के निर्माण में शामिल लोग घर बैठे कमाई के लालच में अवैध शराब का निर्माण कर रहे है। जिसके लिए उन्हें कहीं बाहर नहीं जाना पड़ता है। घर बैठे ही अवैध शराब का निर्माण कर आसपास के गांवों में इसकी सप्लाई करते है। त्योहारी सीजन में इस बार दाल नहीं गली है तो शादी सीजन में खपाने के लिए फिर से अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिए अभी से देहात क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा शुरु हो गया है। अवैध शराब के धंधे को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग की टीमें तड़के ही देहात क्षेत्र में दबिश देने के लिए पहुंच जाती है।

साथ ही जिस गांव में अवैध शराब का धंधा होता है, उससे सटे गांव के लोगों से भी अवैध शराब के मामले की जानकारी ली जाती है। आबकारी विभाग की कार्रवाई का उद्देश्य सिर्फ कार्रवाई करना ही नहीं है, बल्कि आने वाली युवी पीढ़ी को भी अवैध शराब के धंधे में शामिल होने से बचाना और लोगों को अवैध शराब के सेवन से भी बचाना है। क्योंकि सस्ती शराब के चक्कर में लोग अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर लेते है, जिसका परिणाम उन्हें भविष्य में भुगतना पड़ता है। अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई को लेकर टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||