पाकिस्तान 3 बार झेल चुका शर्मिंदगी
यह वनडे क्रिकेट में छठा मौका है, जब किसी टीम के 6 बैटर खाता नहीं खोल पाए. पाकिस्तान को सबसे अधिक 3 बार यह शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है. दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे को एक-एक बार इस स्थिति का सामना करना पड़ा है. अब इस लिस्ट में यूएई भी शामिल हो गया है.
शकील अहमद ने झटके 5 विकेट
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 में गुरुवार को ओमान और यूएई का मुकाबला हुआ. ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उसके गेंदबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया. शकील अहमद ने ओमान के बॉलिंग अटैक की अगुवाई करते हुए 5 विकेट झटके. जय ओदेरा ने दो विकेट अपने नाम किए. मुजाहिर रजा और समय श्रीवास्तव ने एक-एक विकेट लिया.
78 रन पर ऑलआउट हुई यूएई की टीम
ओमान की इस गेंदबाजी के सामने यूएई 25.3 ओवर में 78 रन बनाकर ऑलआउट हो गया. अली नासिर 21 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे. जुनैद सिद्दीक, मोहम्मद वसीम ने 13-13 रन बनाए. बासिल हमीद ने 12 और वी अरविंद ने 11 रन की पारी खेली. बाकी 6 बैटर 0 पर लौटे.
शून्य पर आउट होने वाले बैटर्स में आर्यंस शर्मा, विष्णु सुकुमारन, कप्तान राहुल चोपड़ा, अयान अफजल खान, ध्रुव पाराशर और राहुल भाटिया शामिल रहे. दिलचस्प बात यह रही कि जिन 5 बैटर्स ने खाता खोला, वे सभी दोहरे अंक तक पहुंचे.
Tags: Number Game, Pakistan cricket
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||