स्वाति मालीवाल ने सीएम आतिशी के आवास के बाहर फेंका गंदा पानी
– फोटो : ANI
विस्तार
आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल शनिवार सुबह द्वारका में पहुंची थीं। वहां उन्होंने बताया था कि लोगों को गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है। दोपहर बाद स्वाति वहीं का गंदा पानी लेकर मुख्यमंत्री आतिशी के सरकारी आवास पर पहुंचीं। यहां उन्होंने गंदा पानी दिखाते हुए विरोध किया और गंदा पानी मुख्यमंत्री के घर के बाहर फेंक दिया। साथ ही विरोध जताते हुए कहा कि लोगों को ऐसा गंदा पानी पीने के लिए सप्लाई किया जा रहा है।
#WATCH | AAP MP Swati Maliwal arrives at Delhi CM Atishi’s residence with a bottle filled with polluted water and throws it outside the CM’s residence. She is claiming that this water is being supplied to the people of Delhi pic.twitter.com/ERJpqowuZX
— ANI (@ANI) November 2, 2024
स्वाति मालीवाल ने कहा कि सागरपुर और द्वारका के लोगों ने मुझसे संपर्क कर बताया कि वहां कि स्थिति बहुत खराब है। मैं एक घर में गई और देखा कि वहां काला पानी सप्लाई हो रहा था। मैंने उस पानी को एक बोतल में भर लिया और मैं वो पानी मुख्यमंत्री के आवास पर ले आई। क्या दिल्ली की जनता ऐसा पानी पिएगी। 2015 से हम सुन रहे हैं कि अगले साल सब ठीक हो जाएगा।
स्वाति ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह तो एक नमूना है अगर अगले पंद्रह दिन के अंदर मुख्यमंत्री पूरी दिल्ली की पानी की आपूर्ति ठीक नहीं करती, मैं ऐसे पानी से भरा पूरा टैंकर लाऊंगी और यहां बहा दूंगी। मैं उनेके लिए यह पानी यहां छोड़ रही हूं। क्या मुख्यमंत्री इस पानी को पी सकती हैं, इससे नहा सकती हैं?
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||