Image Slider

UP Police Constable Result 2024 Date: लाखों उम्मीदवार यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट और फाइनल आंसर की का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) जल्द ही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 का रिजल्ट जारी सकता है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बोर्ड रिजल्ट के साथ-साथ फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी.

इसके अलावा उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सीधे इस लिंक https://uppbpb.gov.in/ के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी. पहले चरण की परीक्षा 23, 24 और 25 अगस्त को आयोजित की गई, जिसमें लगभग 28.91 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया. दूसरे चरण की परीक्षा 30 और 31 अगस्त को हुई, जिसमें करीब 19.26 लाख उम्मीदवार शामिल होने की उम्मीद थी.

परीक्षा दोनों चरणों में दो पालियों में संपन्न हुई थी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी. सभी परीक्षा दिनों के लिए प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी थी और उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए एक विंडो भी खोली गई थी. 19 सितंबर, 2024 तक आपत्तियां जमा कराने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी. अब, बोर्ड उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत आपत्तियों की समीक्षा कर रहा है. यदि वे आपत्तियां सही पाई जाती हैं, तो फाइनल आंसर की में संशोधन किया जाएगा और इसी के आधार पर फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा.

UP Police Constable Result 2024 ऐसे करें चेक
UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
उस लिंक पर् क्लिक करें, जहां UP Police Constable Result 2024 लिखा हो.
आवश्यक विवरण दर्ज करें.
आपका रिजल्ट स्कीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.

ये भी पढ़ें…
अगर इन कामों में हैं माहिर, तो लॉटरी से पाएं सरकारी नौकरी, 23820 पदों पर हो रही है बहाली
JEE में हासिल की रैंक 992, IIT Madras से किया बीटेक, बिना पैर के ऐसे पूरा किया Google तक का सफर

Tags: UP police, UP Police Exam

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||