Image Slider

  • Hindi News
  • Career
  • Board Exams Will Be Conducted Under CCTV Surveillance CBSE Releases Notice To All Schools
32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन यानी CBSE ने 2025 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सभी स्कूलों को एग्‍जाम हॉल में CCTV कैमरे लगाने का आदेश दिया है। ये नियम CBSE से संबद्ध सभी स्कूलों पर लागू होगा।

बोर्ड ने स्‍कूलों के प्रिंसिपल को भेजे नोटिस में कहा है कि 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं CCTV की निगरानी में ही आयोजित की जाएं। जारी नोटिस में कहा गया, ‘बोर्ड ने फैसला किया है कि परीक्षा केंद्र बनाए जाने वाले सभी स्कूलों में CCTV की सुविधा होनी चाहिए। अगर किसी स्कूल में CCTV की सुविधा नहीं है, तो उस स्कूल को एग्‍जाम सेंटर बनाने पर विचार नहीं किया जाएगा।’

नोटिस में कहा गया, ‘परीक्षाओं को साफ-सुथरा और न‍कल विहीन आयोजित करने के लिए बोर्ड द्वारा CCTV नीति तैयार की गई है। जिन स्‍कूलों के पास CCTV नहीं है और वे अपने स्कूल को बोर्ड एग्‍जाम सेंटर बनाना चाहते हैं, वे समय से अपने स्कूलों में CCTV लगवाएं।’

44 लाख स्‍टूडेंट्स देंगे CBSE बोर्ड परीक्षाएं बोर्ड के अनुसार, इस साल लगभग 44 लाख स्‍टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे। परीक्षा में गड़बड़‍ियों को रोकने के लिए बोर्ड ने कुछ नियम भी तय किए हैं।

CBSE के नोटिस के अनुसार, सभी कैमरे पूरी परीक्षा के दौरान वर्किंग कंडीशन में होने चाहिए। कैमरों में कोई भी गड़बड़ी होने पर स्‍कूल पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||