———–

Father arrested for shooting daughter with illegal weapon in Greater Noida

पिता ने बेटी पर चलाई गोली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी के साथ बेटी को देखकर अवैध हथियार से गोली चलाने वाले पिता को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। घायल किशोरी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दनकौर के एक गांव में दो दिन पहले एक एक किशोरी को गोली मारने की घटना में पुलिस जांच के बाद स्पष्ट हुआ है कि प्रेमी के साथ देख लेने पर नाराज होकर किशोरी के पिता ने ही उस पर गोली चलाई थी। पिता का इरादा किशोरी की हत्या करने का था। गोली चलाने के लिए अवैध हथियार का इस्तेमाल किया गया था। 

इससे पहले घटना के बाद पिता ने युवक पर गोली मारने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब जांच में पिता का नाम उजागर होने के बाद से वह फरार हो गया था। जबकि किशोरी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||