———–





-इंजीनियर के रूप में लखनऊ और गाजियाबाद में शानदार रहा है काम काज

विजय मिश्रा (उदय भूमि)
गाजियाबाद। चीफ इंजीनियर के पद पर पदोन्नत हुए इंजीनियर फरीद अख्तर जैदी को कानपुर नगर निगम की कमान सौंपी गई है। गाजियाबाद में एग्ज्यूकेटिव इंजीनियर के पद तैनात जैदी का पिछले माह चीफ इंजीनियर के पद पर प्रमोशन हुुआ था। रविवार को शासन ने उनके तबादले का आदेश जारी किया। गाजियाबाद से पहले लखनऊ में तैनाती के दौरान शासन की कई महत्वपूर्ण और प्राथमिकता वाले प्रोजेक्ट को समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूरा कराये जाने के कारण जैदी को काफी ख्याति मिली थी।
फरीद अख्तर जैदी को उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार इंजीनियर में गिना जाता है। मूलरूप से अयोध्या के रहने वाले फरीद अख्तर जैदी ने लखनऊ विश्वविद्यालय से एमटेक की डिग्री हासिल की। वर्ष 1999 में इनका चयन भारतीय रेल सेवा में हुआ। नार्दन रेलवे लखनऊ डिवीजन में 10 वर्षों तक विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे। रेलवे में तैनाती के दौरान इंजीनियर जैदी ने समयबद्धता और अनुशासन का जो पाठ सीखा उसे अपने जीवन का मूलमंत्र बनाया।

वर्ष 2010 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इंजीनियरिंग कैडर में चुने जाने के बाद पहली तैनाती लखनऊ नगर निगम में हुई। एग्ज्यूकेटिव इंजीनियर के रूप में कान्हा उपवन, अमृत सरोवर पार्क, ट्रैफिक पार्क जैसे प्रोजेक्ट को पूरा कराया। काम को लेकर कड़क और व्यवहार में सरल फरीद अख्तर जैदी को शासन के आदेशों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का समय से अनुपालन कराने के लिए जाना जाता है। काम को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने वाले जैदी का गाजियाबाद नगर निगम में भी शानदार कामकाज रहा। उत्तरांचल भवन, पूर्वांचल भवन, आईटीएमएस प्रोजेक्ट, सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत सीसीटीवी इंट्रीग्रेशन का काम इंजीनियर जैदी के जिम्मे रहा।

कानपुर नगर निगम में चीफ इंजीनियर के पद पर तैनाती मिलने के बाद उदय भूमि संवाददाता से बातचीत करते हुए फरीद अख्तर जैदी ने कहा कि शहर में निर्माण विभाग से संबंधित कार्य समय से पूरा हो और काम की अच्छी गुणवत्ता रहे यह उनकी प्राथमिकता में रहेगा। जैदी ने कहा कि एक इंजीनियर के रूप में महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट पर काम करना अच्छा लगता है। कानपुर में निर्माण विभाग द्वारा और क्या बेहतर किया जा सकता है, इसको लेकर जल्द ही प्लानिंग की जाएगी।




Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||