———–





गाजियाबाद। सरकार द्वारा 25 जून को कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार के ऐसे कर्मचारी शिक्षक जिनका विज्ञापन एनपीएस लागू किए जाने की अधिसूचना 28 मार्च 2005 से पूर्व जारी हुआ था को एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना का विकल्प दिए जाने का निर्णय लिया गया है। शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी ने बताया कि इस मांग को लेकर गत वर्ष शिक्षक प्रतिनिधि मंडल द्वारा श्री चंद शर्मा सदस्य विधान परिषद को ज्ञापन सौंपा गया था। जिसके प्रति उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष उनकी बात को रखने का आश्वासन भी दिया था।

सरकार द्वारा लिए गए इस संवेदनशील निर्णय से पूरे प्रदेश के हजारों शिक्षक लाभान्वित हुए हैं जिससे पूरे प्रदेश के शिक्षक कर्मचारियों में खुशी की लहर है। जिसको लेकर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों द्वारा बीआरसी भोजपुर पर रविवार को शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा का स्टॉल पहनाकर, बुके देकर व फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया गया एवं उन्हें आभार पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर शिक्षक विधायक श्रीचंद शर्मा ने शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं के हर संभव समाधान के लिए सदैव तत्पर है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदेश मित्तल, भोजपुर ब्लॉक के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, लोनी ब्लाक के अध्यक्ष मनोज डागर, मुरादनगर के ब्लॉक अध्यक्ष अमित यादव, रजापुर ब्लॉक के अध्यक्ष मनोज त्यागी, शैक्षिक महासंघ के महामंत्री कनक सिंह त्यागी, लक्ष्मण राठी, धर्मेश जोहर, अजय कुमार, अमित कुमार, अरुण कुमार, डॉ संदीप कुमार, गिरीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।




Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||