———–

हाइलाइट्सभारत और साउथ अफ्रीका की टीमें 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल में 26 बार साउथ अफ्रीका के सामने हो चुकी है

नई दिल्ली. टीम इंडिया इस साल साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर भारतीय टीम मेजबानों के साथ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. नवंबर में खेली जाने वाली इस सीरीज की घोषणा शुक्रवार को की गई. क्रिकेट साउथ अफ्रीका और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ज्वॉइंट तौर पर इसका ऐलान किया. सीएसए द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक 8 नवंबर को डरबन में किंग्समीड स्टेडियम में शुरू होगी. इसके बाद 10 नवंबर को गक्बेरहा, 13 नवंबर को सेंचुरियन और 15 नवंबर को जोहानिसबर्ग में मैच खेले जाएंगे.

सीएसए चेयरपर्सन लॉसन नायडू ने बयान में कहा, ‘मैं दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लगातार समर्थन के लिए बीसीसीआई और विश्व क्रिकेट को धन्यवाद करना चाहूंगा. भारतीय क्रिकेट टीम का हमारी सरजमीं पर दौरा हमेशा रोमांचक होता है. मैं जानता हूं कि हमारे प्रशंसक इस श्रृंखला का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे जिसमें दोनों टीमों की प्रतिभा दिखेगी.’

टीम इंडिया लगाएगी जीत का ‘पंच’ या ‘बांग्ला टाइगर्स’ करेंगे उलटफेर? रोहित एंड कंपनी की नजर सेमीफाइनल पर

‘भारत और दक्षिण अफ्रीका में हमेशा ही मजबूत रिश्ता रहा है ‘
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ‘भारत और दक्षिण अफ्रीका में हमेशा ही मजबूत रिश्ता रहा है जिस पर दोनों देशों को गर्व है. भारतीय क्रिकेट टीम को हमेशा दक्षिण अफ्रीका के प्रशंसकों से सराहना और प्यार मिला है और ऐसा ही व्यवहार भारतीय प्रशसंकों का दक्षिण अफ्रीका टीम के प्रति दिखता है.’

26 टी20 मैचों में भिड़ चुके हैं भारत और साउथ अफ्रीका
भारत के इस संक्षिप्त दौरे को न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी घरेलू श्रृंखला और बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बीच में जगह दी गई है. दोनों टीमों का अभी तक 26 टी20 मैचों में आमना सामना हुआ है. भारत ने 14 जीते हैं जबकि 11 मैचों में साउथ अफ्रीका विजयी रहा है. एक मैच बेनतीजा रहा है.

Tags: Ind vs sa, India vs South Africa

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||