Image Slider

• जीडीए वीसी अतुल वत्स ने तालाबों के सौंदर्यकरण और थीम पार्क विकसित करने की योजना पर शुरु किया काम

• सदरपुर तालाब को मिलेगा नया जीवन, 5 करोड़ की लागत से होगा सौंदर्यीकरण

गाजियाबाद को स्मार्ट और खूबसूरत शहरों की कतार में लाने की जीडीए की शानदार पहल

तालाब का कायाकल्प होने के साथ रामायण थीम पार्क समेत तीन पार्क भी होंगे तैयार

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद को उत्तर प्रदेश के सबसे स्मार्ट, सुव्यवस्थित और खूबसूरत शहरों की सूची में शुमार कराने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने कमर कस ली है। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स की दूरदर्शिता और सक्रिय नेतृत्व में अब शहर के ऐतिहासिक, प्राकृतिक और सामुदायिक स्थलों को नए सिरे से सजाया-संवारा जा रहा है। इसी क्रम में जीडीए अब मधुबन-बापूधाम योजना के पॉकेट-ई से सटे सदरपुर गांव के पास स्थित लगभग 12,000 वर्गमीटर में फैले पुराने तालाब का सौंदर्यीकरण और सुदृढ़ीकरण करने जा रहा है। यह न सिर्फ जलभराव और पर्यावरणीय समस्याओं का समाधान होगा, बल्कि इसे एक खूबसूरत सार्वजनिक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां लोग सुकून भरे पल बिता सकेंगे।

सदरपुर में तालाब का सुदृढ़ीकरण कराने के साथ थीम पार्कों को विकसित करने के लिए अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी किए जाने के बाद काम जल्द शुरू होगा। जीडीए शहर को और बेहतर और खूबसूरत बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। इसी कड़ी में मधुबन- बापूधाम आवासीय योजना के पॉकेट-ई से सटे सदरपुर गांव के पास स्थित करीब 12 हजार वर्गमीट के तालाब के चारों ओर रिटेनिंग वॉल बनाकर लोगों के लिए सुरक्षित और सुंदर बनाया जाएगा। जीडीए ने इसके लिए करीब 5 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित करते हुए टेंडर भी जारी कर दिया है। जीडीए के उद्यान विभाग द्वारा इस तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। मधुबन-बापूधाम योजना के पॉकेट-ई के लोगों को बरसात के समय बड़ी राहत मिलेगी और तालाब से सटे प्लॉट भी सुरक्षित रहेंगे। यह काम अगले दो महीने के अंदर शुरू होने की उम्मीद है।

5 करोड़ की योजना, सौंदर्यीकरण से लेकर सुरक्षा तक का ध्यान
इस परियोजना के तहत तालाब के चारों ओर मजबूत रिटेनिंग वॉल बनाई जाएगी, जिससे बरसात में पानी ओवरफ्लो होकर आसपास के प्लॉटों में न फैले। पानी की निकासी के लिए नई नाली, तालाब के किनारों की लेवलिंग और आसपास ट्रैक का निर्माण कर क्षेत्र को मॉर्निंग वॉक व योग के लिए उपयुक्त स्थल में तब्दील किया जाएगा।

वेस्ट टू वंडर थीम की झलक
तालाब के चारों ओर जीडीए की विशेष थीम वेस्ट टू वंडर पर आधारित कलात्मक संरचनाएं लगाई जाएंगी, जिससे यह स्थल न केवल स्थानीय निवासियों के लिए बल्कि पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन जाएगा।

तीन भव्य थीम पार्क भी होंगे तैयार- दिव्यांगजनों पर विशेष ध्यान
गाजियाबाद के लिए एक और खुशखबरी ये है कि जीडीए शहर में तीन प्रमुख थीम पार्क भी विकसित कर रहा है।
• रामायण थीम पार्क – कोयल एंक्लेव (लागत 25 करोड़)
• संस्कृति दर्शन पार्क – इंदिरापुरम (लागत 15 करोड़)
• ग्रीन वुड पार्क – पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित थीम
इन सभी पार्कों में दिव्यांगजन की सुविधाओं को प्राथमिकता दी गई है। इनमें मोशन चेयर, ब्रेल लिपि में जानकारी, हाई क्वालिटी साउंड सिस्टम जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।

गाजियाबाद का भविष्य सुनहरा और हरित
यह समस्त प्रयास गाजियाबाद को एक ऐसे शहर में बदलने जा रहे हैं जो सस्टेनेबिलिटी, तकनीक और समावेशिता का प्रतीक बनेगा। जीडीए की यह योजनाएं न केवल शहरवासियों को बेहतर जीवन दे रही हैं, बल्कि यह गाजियाबाद को उत्तर भारत के सबसे सुंदर शहरों की सूची में शामिल करने की ओर एक मजबूत कदम हैं।

अतुल वत्स
जीडीए उपाध्यक्ष

जीडीए वीसी अतुल वत्स का कहना है कि हमारा उद्देश्य गाजियाबाद को एक स्मार्ट, सुंदर और समावेशी शहर बनाना है। सदरपुर तालाब का सौंदर्यीकरण न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम है, बल्कि यह स्थानीय निवासियों के लिए एक सुंदर और सुरक्षित मनोरंजन स्थल भी प्रदान करेगा। जीडीए इस काम को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||