Image Slider





-ड्राई डे पर अवैध कमाई की फिराक में जुटे तस्करों को आबकारी विभाग ने धर दबोचा, अवैध शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार

उदय भूमि संवाददाता
गौतमबुद्ध नगर। मेहनत की बजाय शॉर्टकट की चाह आज भी कई लोगों को अपराध की ओर धकेल रही है। ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है गौतमबुद्ध नगर जिले से, जहां शराबबंदी के दिन मोटी कमाई की फिराक में जुटे तस्करों को आबकारी विभाग की सतर्कता ने नाकाम कर दिया। सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित पूर्ण शराबबंदी के चलते जिले की सभी लाइसेंसी शराब की दुकानें बंद रहीं। इस मौके का फायदा उठाने के लिए कुछ तस्करों ने पहले से शराब का स्टॉक कर लिया था, जिसे वे ड्राई डे पर 100 से 150 रुपये तक अधिक दामों पर बेचने की योजना बना रहे थे।

लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में संचालित टीम ने तस्करों की इस चाल को विफल कर दिया। विभाग की मुस्तैद टीमों ने लगातार निगरानी रखी और समय रहते दबिश देकर अवैध कारोबारियों को धर दबोचा। ग्राम असगरपुर में आबकारी निरीक्षक डॉ. शिखा ठाकुर और थाना सेक्टर-126 की संयुक्त टीम ने छापा मारकर रोहित कुमार को गिरफ्तार किया। उसके पास से 15 पव्वे मोटा संतरा और 30 पव्वे रसभरा संतरा (हरियाणा मार्का) शराब बरामद की गई।

वहीं, आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह की अगुवाई में रविवार रात थाना जेवर क्षेत्र में की गई कार्रवाई में तस्कर कुलदीप को पकड़ा गया। उसके पास से 50 पव्वे ट्विन टावर ब्रांड (उत्तर प्रदेश मार्का) की अवैध शराब जब्त की गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और समाज में अनुशासन स्थापित करने के उद्देश्य से आबकारी विभाग की टीमें 24 घंटे अलर्ट मोड पर कार्य कर रही हैं। विभाग ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि भविष्य में भी इस प्रकार की कोई भी गैरकानूनी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि शराबबंदी के दिन कानून का उल्लंघन करने वालों पर हमारी पूरी नजर थी। हमने पहले से ही टीमों को सतर्क कर रखा था और जिलेभर में निगरानी तेज कर दी गई थी। कुछ लोग कानून का फायदा उठाकर अवैध मुनाफा कमाना चाहते थे, लेकिन हमारी टीमों ने समय रहते कार्रवाई करते हुए ऐसे प्रयासों को विफल कर दिया। भविष्य में भी अवैध शराब के खिलाफ ऐसी ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमारा उद्देश्य जिले को सुरक्षित और नशामुक्त बनाना है, और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||