-तीन दिवसीय आयोजन में देश-विदेश के प्रमुख संस्थानों की भागीदारी, नवाचार और करियर निर्माण के नए द्वार खुले
उदय भूमि संवाददाता
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) के सहयोग से इंडिया प्रदर्शनी केंद्र एवं मार्ट लिमिटेड द्वारा आयोजित भारत शिक्षा मेला 2025 का शनिवार को भव्य समापन हुआ। नॉलेज पार्क-2 स्थित इंडिया प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित इस तीन दिवसीय आयोजन ने शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में नए मानक स्थापित किए। मेले में एक लाख से अधिक पंजीकृत आगंतुकों छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और उद्योग विशेषज्ञों ने भाग लिया।
समापन समारोह में डॉ. एच. चतुर्वेदी, महानिदेशक, आईआईएलएम विश्वविद्यालय (मुख्य अतिथि), प्रो. दिनेश शर्मा, सदस्य सचिव, यूपी-एसएलक्यूएसी एवं नोडल अधिकारी भारत शिक्षा मेला 2025, उच्च शिक्षा विभाग; प्रो. (डॉ.) अवधेश कुमार, प्रो-वाइस चांसलर, गलगोटिया विश्वविद्यालय; महिप सिंह, प्रमुख, नवाचार केंद्र, ए.के.टी.यू. तथा अन्य गणमान्य अतिथि शामिल रहे। इस आयोजन में दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख संस्थानों गलगोटिया विश्वविद्यालय, जीएल बजाज प्रौद्योगिकी संस्थान, शारदा विश्वविद्यालय, जेएसएस विश्वविद्यालय, एसआरएम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईएमटी समूह, काइट समूह, प्रबंधन अध्ययन संस्थान, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, जीएनआईओटी, आईईसी समूह, ईशान शैक्षणिक संस्थान और टेरी उन्नत अध्ययन विद्यालय सहित देशभर के अन्य प्रमुख विश्वविद्यालयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जॉर्जिया के ग्रिगोल रोबाकिद्जे विश्वविद्यालय, रूस के कर्स्क राज्य चिकित्सा विश्वविद्यालय और अमेरिका की व्हिटवर्थ विश्वविद्यालय ने भी अपनी शिक्षा पद्धतियों और पाठ्यक्रमों का प्रदर्शन किया।
अनूठी पहल और नवाचार
मेले के दौरान भारतीय जूता डिजाइन और विकास संस्थान तथा राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेष मंडप ने छात्रों को आकर्षित किया। तीन दिवसीय मेले में उच्च शिक्षा, कौशल विकास, स्टार्टअप, अध्ययन विदेश में, शिक्षा उत्पाद, ऋण और छात्रवृत्ति जैसी विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत 100 से अधिक प्रदर्शकों ने भाग लिया। डॉ. राकेश कुमार, अध्यक्ष, इंडिया प्रदर्शनी केंद्र एवं मार्ट लिमिटेड के दूरदर्शी नेतृत्व ने ग्रेटर नोएडा को शिक्षा और ज्ञान का एक प्रमुख केंद्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत शिक्षा मेला 2025 ने स्पष्ट कर दिया कि देश का भविष्य शिक्षा, नवाचार और वैश्विक सहयोग के आधार पर आकार लेगा। अब आयोजन समिति 23 से 25 अप्रैल, 2026 को होने वाले तीसरे संस्करण की तैयारी में जुट गई है, जो शिक्षा के इस महाकुंभ को और भी व्यापक और प्रभावी बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही है।
भविष्य के लिए सशक्त नींव
समापन सत्र को संबोधित करते हुए डॉ. चतुर्वेदी ने कहा, आने वाला दशक भारत के शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक परिवर्तन लाएगा। भारत शिक्षा मेला जैसे मंच भविष्य के लिए मजबूत नींव रख रहे हैं, जहां विश्वविद्यालय, स्टार्टअप, शिक्षक और विद्यार्थी एक साथ आकर नए अवसरों का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क की सराहना करते हुए कहा कि यह उच्च शिक्षा का एक वैश्विक केंद्र बनकर उभर रहा है। तीसरे दिन के क्विज प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में भारत राम ग्लोबल स्कूल, ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल, प्रज्ञान स्कूल, रायन इंटरनेशनल स्कूल, बाल भारती पब्लिक स्कूल, केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल और कोठारी इंटरनेशनल स्कूल की टीमों ने हिस्सा लिया। रायन इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बाल भारती पब्लिक स्कूल और कोठारी इंटरनेशनल स्कूल ने क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। इस दौरान क्रीएथॉन (विचार प्रतियोगिता, नवाचार प्रतियोगिता, स्टार्टअप प्रतिस्पर्धा और कोडिंग मुकाबले), रोबो रेस, ड्रोन शो तथा आईटी प्रदर्शनी सहित अनेक गतिविधियों में लगभग 3000 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गायन प्रतियोगिता में 100 से अधिक छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||