Image Slider





मादक पदार्थों के खिलाफ निर्णायक अभियान, एनओसीएआरडी बैठक में युवा पीढ़ी को नशा मुक्त बनाने का संकल्प
-शिक्षा संस्थाओं और सामाजिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विचार

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार के विरुद्ध निर्णायक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशन पर महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में नॉर्को आर्डिनेशन मैकेनिज्म (एनओसीएआरडी) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (नगर) गंभीर सिंह ने की। इस अवसर पर गम्भीर सिंह ने कहा, युवा पीढ़ी को नशा मुक्त बनाना हमारा एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने दो टूक शब्दों में निर्देश दिया कि जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी और ड्रग ट्रैफिकिंग के खिलाफ अभियान को और अधिक सशक्त और तीव्र किया जाए।

बैठक के दौरान एडीएम सिटी ने कहा कि गाजियाबाद की अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर कड़ी नजर रखनी होगी, जिससे मादक पदार्थों की अवैध आवाजाही को रोका जा सके। उन्होंने ड्रग माफियाओं के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए विभागों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही उन्होंने सीमा प्रबंधन को विकास और सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए इसे एक जनांदोलन का रूप देने का आह्वान किया। बैठक में नशा मुक्ति केन्द्रों की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की गई।

एडीएम सिटी ने निर्देशित किया कि इन केंद्रों में भर्ती मरीजों की देखभाल और उनके पुनर्वास की प्रक्रियाओं की नियमित निगरानी होनी चाहिए। नशा मुक्ति केंद्रों के पास भर्ती मरीजों तथा उन्हें भर्ती कराने वालों का पूर्ण विवरण सुरक्षित रहना अनिवार्य बताया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी एनओसीएआरडी बैठकों में उच्च शिक्षा विभाग तथा नशा मुक्ति से जुड़ी संस्थाओं को भी शामिल किया जाए। इससे युवाओं के बीच नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के प्रयास और अधिक प्रभावी बनेंगे।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||