LSG के कप्तान ऋषभ पंत इस सीजन में लगभग हर मैच में टॉप-4 में ही बल्लेबाजी करने आ रहे थे. पर दिल्ली के खिलाफ मैच में उनको नंबर 7 पर भेजा गया जिसको लेकर डगआउट में बैठे जहीर खान से उनकी बहस हो गई जिसका वीडियो बहुत …और पढ़ें
- ऋषभ पंत और जहीर खान में डगआउट में बहस हुई.
- पंत को नंबर 7 पर भेजने से नाराज थे पंत.
- वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. कहते सितारे जब गर्दिश में हो तो हर चाल आपकी उल्टी पड़ जाती है इस कहावत को चरितार्थ होते देखना है तो आप आईपीएल के मैच और खास तौर पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को फॉलो करना शुरु कर दीजिए. क्योंकि जो कुछ इस टीम और इसके कप्तान के साथ घट रहा है वो किसी और के सात नहीं हो रहा हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में ऋषभ पंत को सात नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया. जिससे कप्तान पंत नाराज थे. उन्होंने अपनी नाराजगी टीम के मेंटर जहीर खान से जाहिर भी करी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में पंत जहीर को गुस्से में कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं.
बैटिंग ऑर्डर में डिमोशन से नाराज थे पंत
ऋषभ पंत इस सीजन में लगभग हर मैच में टॉप-4 में ही बल्लेबाजी करने आ रहे थे. हालांकि दिल्ली के खिलाफ मैच में ऐसा नहीं हुआ. लखनऊ टीम के ओपनर्स ने शानदार शुरुआत की थी. एडन मार्करम और मिचेल मार्श ने मिलकर 87 रन जोड़े थे. तीन नंबर बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन जब 12वें ओवर में आउट हुए तो सभी को उम्मीदें थी कि पंत बल्लेबाजी करने आएंगे, लेकिन चार नंबर पर अब्दुल समद को भेज दिया गया. इसके बाद समद और मार्श का भी विकेट गिरा. फिर भी पंत को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया. डेविड मिलर और आयुष बडोनी को भी उनके पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला. पंत को 20वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया. जहां उन्हें सिर्फ दो गेंदें खेलने को मिली. वह एक भी रन नहीं बना सके. ओवर की आखिरी गेंद पर मुकेश कुमार ने उन्हें बोल्ड कर दिया. इसके बाद जो हुआ वो वीडियो वायरल हो रहा है.
embarassing from pant
https://t.co/pSTn3lkScf pic.twitter.com/snbPkwAIwl
— sᴜɢᴀʀ (@Sugar_Sai_Gill) April 22, 2025
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||