Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज में डीइआईसी सेंटर 2017 से 0-18 वर्ष के बच्चों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा दे रहा है. अब तक 17,000 बच्चों का पंजीकरण और 1,750 कार्डियक सर्जरी सफल ह…और पढ़ें
यूपी के इस शहर मे होता है बच्चों का मुफ्त इलाज
- अलीगढ़ में बच्चों का मुफ्त इलाज होता है.
- 2017 से 17,000 बच्चों का पंजीकरण हो चुका है.
- 38 प्रकार की बीमारियों का इलाज उपलब्ध है.
वसीम अहमद /अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित डीइआईसी (DEIC) सेंटर एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा केंद्र है, जो केंद्रीय सरकार द्वारा फैमिली वेलफेयर कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है. वर्ष 2017 से संचालित यह सेंटर 0 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करता है. अब तक यहां 17,000 से अधिक बच्चों का पंजीकरण हो चुका है, जिनमें से 1,750 कार्डियक रोगियों की सफल सर्जरी की जा चुकी है. यह सेवाएं उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से आए बच्चों को लाभान्वित कर रही हैं. सेंटर में बच्चों की लगभग 38 प्रकार की बीमारियों का इलाज अत्याधुनिक और प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ द्वारा किया जाता है, जिसमें पीडियाट्रिक, मेडिसिन और डेंटल विशेषज्ञ शामिल हैं. यह केंद्र बाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक मजबूत और सशक्त पहल का प्रतीक बन चुका है.
दरअसल अलीगढ़ में स्थित इस केंद्र पर अलीगढ़ ही नहीं बल्कि आसपास के गांव देहात और आसपास के कई जिलों से लोग यहां अपने बच्चों को दिखाने आते हैं. यहां बच्चों को बेहतर उपचार दिया जाता है. खासकर मध्यम वर्ग के परिवार यहां आते हैं. बच्चों के सुनने देखने और बोलने की क्षमता का यहां विशेष तौर पर इलाज दिया जाता है.
जानकारी देते हुए डीइआईसी मैनेजर मोहम्मद आमिर सिद्दीकी ने बताया कि मेरा यह सेंटर 2017 से रन कर रहा है. जो कि फैमिली वेलफेयर के अंडर में आता है. यहां पर सारे बच्चों का फ्री इलाज होता है. यहां पर अब तक करीब 17000 बच्चे रजिस्टर्ड हो चुके हैं. जिनमें से 1750 बच्चे जो कार्डियक थे उनकी सक्सेसफुल सर्जरी हो चुकी है. जो विभिन्न 75 जिलों से आए हुए थे. ऐसे ही सारे बच्चों का यहां फ्री इलाज होता है. हमारे यहां बच्चों की करीब 38 तरह की बीमारियों का मुफ्त में इलाज होता है. शून्य से लेकर 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों का यहां हर संभव इलाज मौजूद है. हमारे यहां जो बच्चे आते हैं वह ज्यादातर दिल की बीमारियों से ग्रस्त होते हैं. हमारे यहां जितना भी स्टाफ है वह सभी हायर एजुकेटेड है. और ट्रेंड है. हमारे यहां तीन डॉक्टरस हमेशा अवेलेबल रहते हैं जिसमे एक पीडियाट्रिक और दूसरा मेडिसिन का डॉक्टर तो तीसरा डेंटल का.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||