-अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि, जागरूकता रैली के साथ शुरू हुआ अग्नि सुरक्षा सप्ताह
उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर घटित भयावह अग्निकांड में अपने प्राणों की आहुति देने वाले 66 वीर अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में गाजियाबाद कमिश्नरेट के अंतर्गत फायर स्टेशन वैशाली में अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मेरठ परिक्षेत्र के अग्निशमन सेवा उपनिदेशक अमन शर्मा की उपस्थिति में और सभी फायर स्टेशनों पर प्रात: 8 बजे दो मिनट का मौन धारण कर शोक परेड आयोजित की गई। स्मृति दिवस के साथ-साथ 14 से 20 अप्रैल तक मनाए जा रहे अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह का भी आरंभ किया गया। इसी क्रम में सोमवार सुबह 11 बजे पुलिस उपायुक्त नगर राजेश कुमार ने फायर स्टेशन वैशाली से अग्निशमन वाहनों की एक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर अग्नि सुरक्षा उपायों का प्रचार-प्रसार करेगी और पम्पलेट वितरण के माध्यम से आमजन को जागरूक करेगी। इस अवसर पर अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तर प्रदेश द्वारा गाजियाबाद अग्निशमन सेवा को उपलब्ध कराए गए अत्याधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसे अधिकारियों ने देखा और सराहा। इस आयोजन ने न केवल वीर अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि जनमानस को आग से बचाव के प्रति सचेत करने का भी कार्य किया।
पुलिस उपायुक्त नगर राजेश कुमार ने बताया कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य जनसामान्य का ध्यान अग्नि दुर्घटनाओं के दुष्परिणामों की ओर आकर्षित करना और उन्हें इससे बचाव व रोकथाम के उपायों की जानकारी देना है। यह देखा गया है कि लगभग 80 प्रतिशत अग्नि दुर्घटनाएं जागरूकता की कमी और लापरवाही के कारण होती हैं। ऐसे में जन-जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। हमारी यह रैली और प्रचार-प्रसार अभियान नागरिकों को सतर्क और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम है। इस अभियान के अंतर्गत स्कूलों, कॉलेजों, मॉल्स, मल्टीप्लेक्स, बहुमंजिला इमारतों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में विशेष कार्यक्रमों के जरिए जनजागरूकता फैलाई जाएगी।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि गग्निशमन सेवा न केवल आग बुझाने तक सीमित है, बल्कि यह एक जिम्मेदारी है जो जन-जन की सुरक्षा से जुड़ी हुई है। अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन हमारे लिए एक अवसर है, जब हम आम नागरिकों को यह समझा सकें कि सतर्कता और सही जानकारी से बड़ी से बड़ी दुर्घटनाओं को भी टाला जा सकता है। आधुनिक उपकरणों और प्रशिक्षित स्टाफ के साथ हम हर समय आपात स्थिति से निपटने को तैयार हैं, लेकिन इससे भी जरूरी है कि समाज जागरूक हो, सतर्क हो और आग से संबंधित सावधानियों को अपने जीवन का हिस्सा बनाए। इस महत्वपूर्ण अवसर पर पुलिस उपायुक्त नगर के साथ अग्निशमन अधिकारी कोतवाली शेष नाथ यादव, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी वैशाली मूलचंद सिंह, लोनी से गौरव कुमार तथा मोदीनगर से अमित कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||