Image Slider

Last Updated:

Prabhsimran Singh created history in IPL पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल 2025 मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा. प्रभसिमरन सिंह ने 83 रन बनाकर इतिहास रचा. पंजाब किंग्स के लिए 1000 रन बनाने वाले प…और पढ़ें

प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए रचा इतिहास

हाइलाइट्स

  • प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए रचा इतिहास
  • प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए 1000 रन बनाए.
  • पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 में टॉप 4 में शामिल है.

नई दिल्ली. पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला बेनतीजा खत्म हुआ. बारिश की वजह से दूसरी पारी में सिर्फ 1 ओवर ही खेला जा सका. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स 4 विकेट पर 201 बनाए थे. प्रभसिमरन सिंह ने 49 गेंदों में 83 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे. पारी के दौरान इस ओपनिंग बल्लेबाज ने एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में इतिहास रच दिया.

प्रभसिमरन सिंह ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए 1048 रन बनाए हैं. यह पहली बार है जब किसी अनकैप्ड बल्लेबाज ने इस फ्रेंचाइजी के लिए 1000 से अधिक रन बनाए हैं. वह पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल इतिहास में 1000 रन बनाने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए हैं. प्रभसिमरन सिंह अब पंजाब किंग्स के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने मनन वोहरा को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने आईपीएल 2013 से 2017 तक फ्रेंचाइजी के लिए 957 रन बनाए थे.

IPL 2025 में प्रभसिमरन
इस सीजन में प्रभसिमरन ने पंजाब किंग्स के लिए ओपनिंग करते हुए अब तक काफी अच्छा खेल दिखाया है. 9 मुकाबले में अब तक इस बैटर ने 32 की औसत से कुल 292 रन बनाए हैं. उनके नाम इस सीजन में दो फिफ्टी है. 83 रन प्रभसिमरन का सबसे बड़ा स्कोर रहा है.

पंजाब की टीम टॉप 4 में शामिल
इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में नए कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ खेलने उतरी टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. अब तक खेले 9 में से टीम को 5 में जीत मिली है जबकि कोलकाता के साथ उसका मुकाबला बेनतीजा रहा. 11 अंक लेकर इस वक्त पंजाब की टीम टॉप चार में शामिल है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए टीम के पास अभी काफी मौके हैं. उसके 5 मुकाबले बाकी हैं और अगले दौर में जगह बनाने के लिए 16 अंक से काम बन सकता है.

homecricket

IPL 2025: मैच चढ़ा बारिश की भेंट लेकिन प्रभसिमरन सिंह ने रचा इतिहास

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||