Agriculture News: उत्तरप्रदेश के कौशांबी में किसान इन दिनों काफी परेशान हैं. दरअसल कौशांबी के किसान जगदीश प्रसाद मौर्य ने बड़ी उम्मीदों के साथ टमाटर की खेती की थी, लेकिन टमाटर का सही दाम न मिलने से, टमाटर तुड़वा…और पढ़ें
टमाटर की खेती
- किसान को टमाटर की खेती में लाखों का नुकसान हुआ
- टमाटर के गिरते दाम से किसान परेशान हैं
- मजदूरी और भाड़ा भी नहीं निकल पा रहा है
कौशांबी:- उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के किसान इन दिनों टमाटर के गिरते भाव को लेकर काफी परेशान नजर आ रहे हैं. दरअसल कौशांबी के किसान जगदीश प्रसाद मौर्य ने बड़ी उम्मीदों के साथ टमाटर की खेती की थी. हर साल की तरह किसान ने इस बार भी लगभग तीन बीघा खेत में टमाटर की खेती की थे, लेकिन अब बाजार में टमाटर के दाम इतने गिर गए हैं, कि किसान की लागत तो दूर, मजदूरी व मंडी तक ले जाने का किराया भी नहीं निकल पा रहा. सही दाम न मिलने किसान टमाटर की खेतों से तुड़ाई ही नहीं करा रहा है. मेहनत से उगाई गई फसल को यूं ही बर्बाद होते देख किसान मायूस हैं.
आपको बता दें, टमाटर का दाम इस समय काफी गिरा हुआ है. मंडियों में तो दो से तीन रुपए किलो थोक के भाव टमाटर बिक रहे हैं. जिस तरह से किसान अपनी फसल को मजदूरी एवं भाड़े से लेकर मंडी तक आता है. उसकी लागत तो दूर लाने का किराया- भाड़ा भी नहीं निकल पाता है. इस तरह से किसान उदास होकर अपने घर के लिए वापस चला जाता है. किसान जगदीश प्रसाद मौर्य कई पीढ़ियों से किसानी का ही काम करते चले आए हैं. और हर साल टमाटर की खेती भी करते हैं, लेकिन इस बार उन्हें नुकसान हुआ है.
किसान ने दी जानकारी
किसान जगदीश प्रसाद मौर्य ने बताया, कि इस साल हमने तीन बीघा टमाटर की खेती की है. बाजारों में टमाटर का दाम इतना सस्ता है, कि अगर खेत से तोड़कर भेजा जाता है, तो वहां पर बिकता नहीं है. आगे वे बताते हैं, जिस तरह से तीन बीघा टमाटर की खेती की थी, उसमें लाखों रुपए की लागत आई थी. वहीं, बात करें मुनाफा की तो लगभग 4 से 5 लाख का नुकसान हो चुका है. जिस तरह से खेतों में मजदूर लगाकर टमाटर की तुड़बाई की जाती है, उसकी मजदूरी भी नहीं निकल पाती है.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||