Image Slider

Last Updated:

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को संबोधित किया. इसमें उन्होंने पहलगाम में मारे गए हिंदू परिवार के प्रति संवेदना जताई, म्यांमार में आए भूकंप से तबाही पर भी भारत द्व…और पढ़ें

140 करोड़ भारतीयों का आक्रोश... पहलगाम के गुनहगारों को सजा मिलकर रहेगी-PMपीएम मोदी मन की बात को संबोधित कर रहे हैं. पहलगाम हमले पर जताया दुख.

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने “मन की बात” संबोधन में पहलगाम आतंकी हमले पर बात की.  उन्होंने कहा, “जब मैं आपसे अपने दिल की बात कर रहा हूं, तो मेरे दिल में गहरी पीड़ा है. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने हर नागरिक को दुखी कर दिया है. हर भारतीय पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति रखता है.”

अपडेट- 

  • अब भारत ने अपने Space Sector को Private Sector के लिए भी Open कर दिया है. आज बहुत से युवा Space Startup में नए झंडे लहरा रहे हैं. 10 साल पहले इस क्षेत्र में सिर्फ एक Company थी, लेकिन आज देश में सवा तीन सौ से ज्यादा Space Startup काम कर रहे हैं. आने वाला समय Space में बहुत सारी नई संभावनाएं लेकर आ रहा है.
  • आज भारत पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कॉस्ट इफेक्टिव (cost effective) लेकिन सफल स्पोस प्रोग्राम (Successful Space Program) का नेतृत्व कर रहा है. दुनिया के कई देश अपनी सैटेलाइट और स्पेस मिशन (Space Mission) के लिए इसरो (ISRO) की मदद लेते हैं.
  • आज भारत एक Global Space Power बन चुका है. हमने एक साथ 104 सेटेलाइट का लॉन्च करके रिकॉर्ड बनाया है. हम चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर पहुंचने वाले पहले देश बने हैं। भारत ने मार्स ऑर्बिटर मिशन लॉन्च (Mars Orbiter Mission Launch) किया है और हम आदित्य L1 Mission के जरिए सूरज के काफी करीब तक पहुंचे हैं.
  • दो दिन पहले हमने देश के महान वैज्ञानिक डॉ के. कस्तूरीरंगन जी को खो दिया है. विज्ञान, शिक्षा और भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को नई ऊंचाई देने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके नेतृत्व में ISRO को एक नई पहचान मिली. देश की निःस्वार्थ सेवा और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.
  • पहलगाम में हुआ ये हमला, आतंक के सरपरस्तों की हताशा को दिखाता है. उनकी कायरता को दिखाता है. ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी. स्कूल-कॉलेजों में एक vibrancy थी. निर्माण कार्यों में अभूतपूर्व गति आई थी. लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी, लोगों की कमाई बढ़ रही थी, युवाओं के लिए नए अवसर तैयार हो रहे थे. देश के दुश्मनों को, जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को ये रास नहीं आया.
  • आतंकी और आतंक के आका चाहते हैं, कश्मीर फिर से तबाह हो जाए और इसलिए इतनी बड़ी साजिश को अंजाम दिया. आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में देश की एकता, 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता, हमारी सबसे बड़ी ताकत है. यही एकता, आतंकवाद के खिलाफ हमारी निर्णायक लड़ाई का आधार है.
  • हमें देश के सामने आई इस चुनौती का सामना करने के लिए अपने संकल्पों को मजबूत करना है. हमें एक राष्ट्र के रूप में दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करना है. आज दुनिया देख रही है, इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है.
  • भारत के लोगों में जो आक्रोश है, वो आक्रोश पूरी दुनिया में है. इस आतंकी हमले के बाद लगातार दुनिया भर से संवेदनाएं आ रही हैं।.मुझे भी Global leaders ने phone किए हैं, पत्र लिखे हैं, संदेश भेजे हैं. इस जघन्य तरीके से किए गए आतंकी हमले की सब ने कठोर निंदा की है. उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं.
homenation

140 करोड़ भारतीयों का आक्रोश… पहलगाम के गुनहगारों को सजा मिलकर रहेगी-PM

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||