why are my small mangoes falling off the tree: आम के पेड़ पर इस समय छोटे-छोटे टिकोरे दिख रहे हैं. इस सीजन में तेज और गर्म हवाएं भी चलने लगती हैं. इससे छोटे आम पेड़ से गिरने लगते हैं.
आंधी तूफान में भी नहीं गिरेगा आपका आम
आंधी-तूफान से आम के झड़ने के बाद किसानों के हाथ कुछ नहीं लगता और चेहरे पर केवल मायूसी बचती है. आज हम आपको इसी परेशानी को हल करने का उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आप आंधी तूफान जैसे संकट में भी अपने आम को बचा सकते हैं.
मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के मृदा विज्ञान और कृषि रसायन विभाग के एचओडी प्रो. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जैसे इंसानों के शरीर में कमजोरी आती है उसी तरह पेड़- पौधों और पशु-पक्षियों में भी कमजोरी आती है. प्राकृतिक रूप से पोषण न मिलने के कारण ऐसी दिक्कतें आती हैं. जब आम के फल बड़े होने लगते हैं तो तेज हवा के कारण उनका गिरना स्वाभाविक है. आम के फल और पेड़ के बीच में एक हारमोंस काम करता है और उस हारमोंस के कारण ही फल का पेड़ से लगाव मजबूत होता है. इसी हारमोंस की जब कमी हो जाती है तो हल्के से झोंके में भी आम गिर जाते हैं.
यह दिक्कत पौधे में पोषक तत्व जैसे जिंक की कमी, आयरन की कमी, मैग्नीशियम की कमी, बोरॉन की कमी और कॉपर की कमी के कारण होती है. अब तो पेड़ पर फल लग गए हैं. इसके बाद भी कुछ ऐसे उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर फल को गिरने से बचाया जा सकता है. सबसे पहले पेड़ की देखभाल पर ध्यान दें. इस दौरान समय-समय पर पेड़ों के पास नमी बनाए रखें. बाजार में भी कुछ ऐसे हारमोंस के रसायन (ऑक्सिन हार्मोन्स) उपलब्ध हैं, जिनको इस्तेमाल कर फलों को गिरने से रोका जा सकता है.
पश्चिम दिशा से तेज और गर्म हवाएं ज्यादा चलती हैं. इसलिए हमेशा प्रयास करें कि बाग बगीचे के पश्चिमी छोरों पर सागौन या यूकेलिप्टस जैसे पेड़ लगाएं. इससे हवा इनसे टकराकर अन्य फलदार पौधों के ऊपर कम असर करेगी.
इसके अलावा अन्य उपायों में एक सूत की बनी हुई जाल आती है. इसे फल वाले पौधें के ऊपर डालने से आम कम लटकेंगे या हवा के दबाव में कम झूमेंगे. इससे उनके टूटने की आशंका कम हो जाती है. ज्यादातर लोग छोटे पौधे लगा रहे हैं तो छोटे पौधे पोषक तत्वों की कमी के अभाव में भी फलों के गिरने में अपना योगदान दे रहे हैं.
इस पर दें ध्यान रोग मुक्त हो जाएगा पेड़ पौधा
जब आम के फल बड़े यानी मटर के बराबर हो जाएं तो एक बार .02% बोरेक्स का छिड़काव करना चाहिए. इससे बीमारियों का खतरा कम हो जाएगा. दूसरा एक बार माइक्रोन्यूट्रिएंट्स आयरन कॉपर जिंक मैंगनीज बोरॉन का एक मल्टीप्लेक्स आता है तो एक छिड़काव उसका भी कर दें.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||