Image Slider

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। इंदिरापुरम स्थित ओरेज काउंटी सोसायटी में बुधवार को एक भावनात्मक माहौल देखने को मिला जब सैकड़ों की संख्या में लोग जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए सैलानियों के नरसंहार के विरोध में एकजुट होकर केंडिल मार्च में शामिल हुए। इस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सीनियर सिटीजन ग्रुप और ओसी नीड्स इलेक्शन ग्रुप द्वारा किया गया। इस मार्च में वरिष्ठ नागरिकों समेत सोसायटी के अनेक गणमान्य सदस्य शामिल हुए, जिनमें जे.डी. शर्मा, अनिल जैन, के.सी. गर्ग, सतीश शर्मा, सरदार रघुबीर सिंह, आर.पी. सिंह, शिव मित्तल, महावीर वर्मा, प्रदीप अग्रवाल, एडवोकेट गगन गुप्ता, सरदार सरनजीत सिंह, ओ.पी. दिवान, संजीव गुप्ता, गौरव अग्रवाल, एस.के. गुप्ता, सहगल जी, निलांबर अवस्थी, संतोष जी, नीलम अग्रवाल, सुधा जैन, प्रोमिला गुप्ता, इंदू, सुमन जैन, अरुणा, रजनी, किरण, कमलेश, आशा, अनुराधा, सुनीता शर्मा, त्रिप्ता, अंजू, बिमला, कनक और सविता सिंघल शामिल रहे। करीब 350 से 400 लोगों ने हाथों में मोमबत्तियाँ लेकर नरसंहार में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के लिए संवेदना व्यक्त की।

कार्यक्रम के दौरान एकता, शांति और आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत संदेश दिया गया। यह आयोजन न केवल दुख और श्रद्धांजलि का प्रतीक बना, बल्कि समाज में जागरूकता और संवेदनशीलता बढ़ाने का माध्यम भी सिद्ध हुआ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों के विरुद्ध हुए नृशंस नरसंहार की कड़े शब्दों में निंदा की। यह मानवता के विरुद्ध एक घिनौना अपराध है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आज का यह केंडिल मार्च न केवल हमारी श्रद्धांजलि है, बल्कि यह एक शांतिपूर्ण संदेश भी है कि आतंक का कोई धर्म नहीं होता, और हम सब एकजुट होकर इसका विरोध करते हैं। हम दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके परिवारजनों के साथ अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। इस दुख की घड़ी में पूरा समाज उनके साथ खड़ा है।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||