फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ के ट्रेलर लॉन्च पर सैफ अली खान को जेब में रखा हीरा चुभ गया, जिससे वह चीख पड़े और फिर हंसने लगे. फिल्म में सैफ चोर बने हैं और जयदीप अहलावत भी हैं.
- सैफ अली खान को ट्रेलर लॉन्च पर हीरा चुभा.
- सैफ की चीख और हंसी का वीडियो वायरल.
- ‘ज्वेल थीफ’ में सैफ चोर की भूमिका में.
पाताल लोक फेम एक्टर जयदीप अहलावत ने करीना कपूर के साथ तो पहले काम किया था. अब वह सैफ अली खान के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम है ‘ज्वेल थीफ’ . जिसका सोमवार को ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर लॉन्च का एक फनी वीडियो भी सामने आया है जहां सैफ का मस्ती भरा अंदाज देखने को मिला. साथ ही कुछ ऐसा हुआ कि वह सरेआम चीख पड़े. अब आप सोच रहे होगे कि ऐसा क्या हुआ तो चलिए आपको दिखाते हैं ‘ज्वेल थीफ’ का वीडियो.
‘ज्वेल थीफ’ के ट्रेलर लॉन्च के कार्यक्रम में सैफ अली खान अजीब मोमेंट के शिकार हो गए. जब स्टेज पर बैठते हुए उन्हें कुछ चुभ जाता है और वह चीख पड़ते हैं और तुरंत सीट से खड़े हो जाते हैं. इस मोमेंट के बाद वह खुद भी जोर जोर से हंसने लगते हैं.
सैफ अली खान का वीडियो
‘ज्वेल थीफ’ के प्रमोशन के दौरान एक लाल रंग का हीरा स्टारकास्ट के हाथ में नजर आया. शुरुआत में जब सैफ की एंट्री होती है तो सैफ उस हीरे को फ्लॉन्ट करते हैं और खूब पोज देते हैं. पोज देने के बाद वह उस हीरे को जींस की पीछे वाली पॉकेट में रख लेते हैं.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||