-डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को जिले की सभी शराब और भांग की दुकानें रहेंगी बंद, आबकारी विभाग सतर्क मोड पर
उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 133वीं जयंती पर गाजियाबाद जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। 14 अप्रैल को जिलेभर में पूरी तरह से शराबबंदी लागू रहेगी। यह निर्णय जिलाधिकारी दीपक मीणा के आदेश पर लिया गया है, जिसे जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार प्रथम ने लागू कराने की जिम्मेदारी ली है। प्रशासन ने आदेश जारी कर साफ कर दिया है कि देशी शराब, विदेशी शराब, कंपोजिट शॉप्स, मॉडल शॉप्स, भांग की थोक व फुटकर दुकानें सोमवार को पूरी तरह बंद रहेंगी। यदि कहीं भी दुकान खुलने की सूचना मिलती है, तो संबंधित अनुज्ञापी (लाइसेंसधारी) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें लाइसेंस निरस्त करने तक की सिफारिश शामिल हो सकती है।
प्रशासन ने नागरिकों और समाजसेवियों से सहयोग की अपील की है कि वे इस दिन को शांति, सम्मान और सामाजिक जागरूकता के साथ मनाएं। यदि कहीं भी कोई अवैध गतिविधि हो रही हो, तो तुरंत शिकायत करें और प्रशासन को सहयोग दें। 14 अप्रैल को गाजियाबाद जिले में पूरी सख्ती से शराबबंदी लागू की जाएगी। यह न सिर्फ कानून का पालन है, बल्कि एक महान नेता को सच्ची श्रद्धांजलि है। प्रशासन ने भी स्पष्ट संकेत दे दिया है। जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सामाजिक मर्यादा और कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, 14 अप्रैल को जिले में स्थित सभी प्रकार की शराब और भांग की थोक व फुटकर दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी।
इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमने सभी आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करें और किसी भी अवैध गतिविधि पर तुरंत रोक लगाएं। हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि इस अवसर पर अवैध बिक्री, स्टॉकिंग या होम डिलीवरी जैसी किसी भी गतिविधि की कोई संभावना न रहे। प्रशासनिक सख्ती के साथ-साथ हम नागरिकों से भी अपील करते हैं कि वे इस आदेश का पालन करें और सामाजिक अनुशासन का परिचय दें।
श्रद्धा और अनुशासन दोनों जरूरी
प्रशासन का यह फैसला महज कानून व्यवस्था के लिए नहीं, बल्कि डॉ. अंबेडकर के प्रति आस्था और सम्मान का प्रतीक भी है। यह कदम सामाजिक मर्यादा, सौहार्द और संविधान निर्माता के प्रति एकजुटता दिखाने की दिशा में लिया गया एक सांकेतिक लेकिन मजबूत निर्णय है।
रविवार को बढ़ेगी बिक्री, प्रशासन अलर्ट
हालांकि, बंदी के कारण रविवार को शराब की दुकानों पर भीड़ उमडऩे की पूरी संभावना जताई जा रही है। अक्सर इस प्रकार की बंदी से एक दिन पहले लोग भविष्य की जरूरत के लिए स्टॉक कर लेते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए जिला आबकारी विभाग ने सभी क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों को फील्ड में रहने और लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। अवैध बिक्री और होम डिलीवरी जैसी गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस अपनाने की बात भी अधिकारियों ने स्पष्ट की है।
सिर्फ आदेश नहीं, जिम्मेदारी भी है
डॉ. अंबेडकर की जयंती केवल एक तिथि नहीं, एक चेतना है। उनके विचार, संघर्ष और संविधान निर्माण में योगदान के प्रति सम्मान जताने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि हम सामाजिक अनुशासन और कानून का पालन करें। इस अवसर पर प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग की टीम पूरे दिन क्षेत्र में गश्त और निगरानी करेगी ताकि कहीं भी अवैध बिक्री या दुकान खुलने जैसी गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||