Image Slider





उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। खराब मौसम में आकाशीय बिजली गिरने और वज्रपात की घटनाएं घटित होने की संभावनाएं रहती है। ऐसे में दामिनी ऐप और सचेत ऐप आकाशीय बिजली से बचाव करेगा। इन दोनों ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशन में एडीएम वित्त एवं राजस्व सौरभ भट्ट ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि खराब मौसम में आकाशीय बिजली गिरने व वज्रपात की घटनाएं घटित होने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं। जिससे जनहांनि एवं पशु हानि व मकान क्षति होने के साथ व्यक्तियों के घायल होने की घटनाए प्राय:होती हैं। ऐसे में आकाशीय बिजली से बचने के उपाय को अपनाया जाय ताकि वज्रपात से जनहानि न होने पाए। उन्होंने कहा कि आमजन अपने मोबाइल में केंद्र सरकार के मौसम विज्ञान विभाग द्वारा विकसित दामिनी ऐप एवं सचेत ऐप डाउनलोड करें। जिससे वज्रपात और मौसम खराब होने की पहले ही सूचना मिल सके और वज्रपात से बचा जा सकें।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रतिवर्ष वज्रपात से कम से कम क्षति हो,इसके लिए प्रभावी व्यवस्था को अपनाने के साथ ही अधिसूचित आपदाओं की पूर्व चेतावनी एवं अलर्ट को आमजन तक समय से पहुचांकर आपदा को कम किया जा सकता है। एडीएम वित्त एवं राजस्व सौरभ भट्ट ने जनसामान्य के बचाव के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि वज्रपात से बचने के लिए पेड़ों के नीचे और मोबाइल टावर व ऊंचे मकान के नीचे शरण न लें। बच्चों को बाहर न खेलने दें। लोहे की खिड़की, दरवाजे व हैंडपंप आदि को न छुएं। धातु से बने छाते का प्रयोग न करें,लैंडलाइन एवं बिजली के उपकरणों का उपयोग न करें,खुले वाहनों मेे सवारी न करें। इसके बचाव के लिए जमीन पर न लेटे तथा तैराकी या नौकायन न करें। यदि मौसम खराब हो तो तुरंत किसी पक्के मकान में शरण लें। इसके अलावा आसपास सुरक्षित स्थान न होने पर दोनों कानों को बंद कर पैरों को सटा लें तथा घुटनों का टेक लेकर उखडू बैठ जाएं।

घरों में विद्युत उपकरणों को प्लग से अलग कर दें। यदि खेतों में है तो तुरंत सूखे स्थान पर चल जाएं। हाईटेंशन तारों,पोखर,बिजली के खंभों तथा कटीले तारों से दूर रहे। उन्होंने बताया कि वज्रपात से कम से कम क्षति हो,इसके लिए प्रभावी व्यवस्था को अपनाने के साथ ही आपदाओं की पूर्व चेतावनी एवं अलर्ट को आमजन तक समय से पहुंचा कर आपदा को काम किया जा सकता है। उन्होंने बताया दामिनी ऐप लगभग 20 से 40 किलोमीटर के क्षेत्र में संभावित लाइटनिंग अलर्ट का नोटिफिकेशन प्रेषित करता है,जिससे व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने तथा बचाव का अवसर प्राप्त हो सकेगा। इसलिए स्वयं के मोबाइल में दामिनी ऐप डाउनलोड करने के साथ ही आमजन को भी इस उपयोगी दामिनी ऐप के बारे में बताएं। जिससे वज्रपात की पूर्व चेतावनी व अलर्ट अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके तथा वज्रपात से होने वाली क्षति को न्यूतीकृत किया जा सके। मौसम की पूर्ण जानकारी के लिए सचेत ऐप डाउनलोड करे। जिससे मौसम की जानकारी एवं विभिन्न आपदाओं की जानकारी व एडवाइजरी भी प्राप्त हो सके और चेतावनी मिलती रहे।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||