Image Slider

-शहर को प्रदूषण मुक्त रखने को मधुबन-बापूधाम के 8 पार्क होंगे हर-भरे
-जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश, हरियाली बढ़ाने को पार्कों में करें पौधारोपण

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। शहर को प्रदूषण मुक्त और अधिक हरित एवं स्वच्छ बनाने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने नए पार्कों के विकास और पौधारोपण अभियान की शुरुआत कर दी है। इसके तहत मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना में 8 पार्कों को विकसित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में हरियाली बढ़ेगी और पर्यावरण संतुलन बना रहेगा। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि शहर की बढ़ती जनसंख्या और अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय यातायात के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। इसे नियंत्रित करने के लिए विशेष पर्यावरणीय उपायों को अपनाया जा रहा है। शहर को हरा-भरा बनाने के लिए जीडीए द्वारा प्रतिवर्ष वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाता है और इस बार भी इसे बड़े पैमाने पर लागू किया जा रहा है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का यह अभियान शहर को स्वच्छ, सुंदर और हरित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जीडीए की यह पहल न केवल प्रदूषण को कम करेगी बल्कि नागरिकों को एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण भी प्रदान करेगी। हरियाली का यह कारवां आगे भी जारी रहेगा, जिससे गाजियाबाद एक और अधिक स्वच्छ, हरा-भरा और सुंदर शहर बन सके।

8 नए पार्कों में हरियाली और आधुनिक सुविधाएं
मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना के डी-ब्लॉक में 3 और बी-ब्लॉक में 5 पार्कों सहित कुल 8 पार्कों को विकसित किया जा रहा है। इन पार्कों को न सिर्फ हरा-भरा बनाया जाएगा, बल्कि उन्हें सुव्यवस्थित, आकर्षक और जनोपयोगी भी बनाया जाएगा।

इन पार्कों में मिलेंगी सुविधाएं:
• लैंडस्केपिंग – पार्कों को सुंदर और प्राकृतिक रूप दिया जाएगा।
• स्प्रिंकलर सिस्टम – पौधों की सिंचाई के लिए आधुनिक प्रणाली स्थापित की जाएगी।
• बच्चों के लिए झूले और खेल क्षेत्र – जिससे वे स्वस्थ मनोरंजन का लाभ उठा सकें।
• गार्डन बेंच और डस्टबिन – बैठने की सुविधा और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए।
• टहलने के लिए पाथवे – सुबह-शाम सैर करने और स्वास्थ्य लाभ के लिए कच्चे रास्ते बनाए जाएंगे।

फलदार और छायादार पौधों का रोपण
पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इन पार्कों में छायादार, फलदार और शोभायमान पौधे लगाए जाएंगे। इनमें आम, जामुन, शहतूत, कदम, अमलतास, कचनार, चांदनी, टिकोमा, गुड़हल और फाइकस बैन्जामिना जैसे पौधे शामिल हैं। ये न सिर्फ पर्यावरण को स्वच्छ और संतुलित बनाएंगे, बल्कि शहरवासियों को प्राकृतिक सौंदर्य और स्वच्छ वायु भी प्रदान करेंगे।

ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए विशेष निर्देश
गर्मी के मौसम को देखते हुए जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पार्कों, सेंट्रल वर्ज और ग्रीन वर्ज पर नियमित रूप से पानी देने की व्यवस्था की जाए। ताकि पौधे जल्द विकसित हों और हरियाली लंबे समय तक बनी रहे।

गाजियाबाद को हरा-भरा बनाने की प्रतिबद्धता

अतुल वत्स
जीडीए उपाध्यक्ष

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण शहरवासियों को स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण देने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। 8 नए पार्कों का विकास और व्यापक पौधारोपण अभियान इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम न केवल नए पार्कों का निर्माण कर रहे हैं, बल्कि पहले से मौजूद पार्कों का भी सुदृढ़ीकरण और रखरखाव सुनिश्चित कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि गाजियाबाद को एक पर्यावरणीय रूप से आदर्श शहर बनाया जाए, जहां हर नागरिक स्वच्छ हवा और हरियाली का आनंद ले सके।
अतुल वत्स
उपाध्यक्ष, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||