Image Slider

-53 से अधिक कंपनियों ने लिया भाग, 430 अभ्यर्थी सफल, 336 को ऑन-स्पॉट ऑफर लेटर

उदय भूमि संवाददाता
ग्रेटर नोएडा। एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में शुक्रवार से शुरू हुए दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर जॉब क्वेस्ट एक्सपो 2025 की जोरदार शुरुआत हुई। इस मेले में देशभर से आए सैकड़ों युवा अभ्यर्थी नौकरी पाने की उम्मीद में जुटे। पहले दिन 1500 से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया, जहां प्रतिष्ठित कंपनियों ने विभिन्न पदों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की। पहले दिन न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर्स, पंजाब नेशनल बैंक, पेटीएम, जस्ट डायल, यूनिरिसोर्सेज, टेकमहिंद्रा, फिसर्व, एलीगेंट सहित कुल 53 कंपनियों ने प्लेसमेंट ड्राइव, एप्टीट्यूड टेस्ट और साक्षात्कार का आयोजन किया। इंजीनियरिंग, कंप्यूटर एप्लीकेशन, मैनेजमेंट, बायोटेक्नोलॉजी, फार्मेसी और लीगल स्टडीज जैसे विभिन्न क्षेत्रों के छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। पहले दिन की चयन प्रक्रिया के अंतर्गत 430 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की। इनमें से 336 अभ्यर्थियों को ऑन-स्पॉट ऑफर लेटर दिए गए, जबकि 94 उम्मीदवारों को अंतिम राउंड के लिए कंपनियों के हेड ऑफिस में आमंत्रित किया गया।

नौकरी मेले में बायोडाटा लेखन, मॉक साक्षात्कार और करियर परामर्श सत्रों का भी आयोजन किया गया, जिससे छात्रों और नियोक्ताओं दोनों को सकारात्मक अनुभव प्राप्त हुआ। एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन हेम सिंह बंसल ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए मेहनत और दृढ़ संकल्प का मंत्र दिया। जॉब क्वेस्ट एक्सपो 2025 सिर्फ एक नौकरी मेले से कहीं अधिक है; यह युवाओं के सशक्तिकरण का एक मंच है। हम यहां न केवल छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान कर रहे हैं, बल्कि उन्हें करियर संबंधी मार्गदर्शन और उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करने का भी प्रयास कर रहे हैं। पहले दिन मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया देखकर हम बेहद उत्साहित हैं। 53 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों की भागीदारी और सैकड़ों छात्रों को मिले अवसर इस आयोजन की सफलता को दर्शाते हैं।

हम आशा करते हैं कि यह मेला कई और सफल करियर की शुरुआत करेगा। मैं सभी सफल अभ्यर्थियों को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं और उन्हें सलाह देता हूं कि वे अपने करियर में आगे बढऩे के लिए निरंतर मेहनत करें। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता—लगन, अनुशासन और समर्पण से ही ऊँचाइयों को छुआ जा सकता है। संस्थान के सेक्रेटरी अनिल कुमार बंसल ने इस सफल आयोजन के लिए सभी फैकल्टी मेंबर्स, स्टाफ और छात्रों की प्रशंसा की। जॉइंट सेक्रेटरी अनमोल बंसल ने भी सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी।

उद्योग-एकेडेमिक सहयोग की महत्ता पर जोर
एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के समूह निदेशक प्रो. (डॉ.) सुधीर कुमार ने उद्योग-एकेडेमिक सहयोग की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, आज के प्रतिस्पर्धी नौकरी बाजार में छात्रों को इंडस्ट्री के अनुकूल तैयार करना बेहद आवश्यक है और हमारा संस्थान इसी दिशा में कार्यरत है। कार्यकारी निदेशक डॉ. विक्रांत चौधरी ने कहा कि जॉब क्वेस्ट एक्सपो 2025 हमारे संस्थान की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह मेले उद्योग और शैक्षणिक जगत के बीच सेतु का काम कर रहा है, जिससे छात्रों को उनकी योग्यताओं के अनुरूप बेहतरीन अवसर प्राप्त हो रहे हैं।

आज के प्रतिस्पर्धी नौकरी बाजार में, हमें युवाओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाले रोजगार और करियर विकास के अवसर प्रदान करने की जिम्मेदारी समझनी होगी। हमारी पूरी टीम इस मेले के सफल आयोजन पर गर्व महसूस कर रही है और हम आशा करते हैं कि यह प्रयास आने वाले समय में कई सफल करियर की शुरुआत करेगा। इस अवसर पर प्रबंधन अध्ययन निदेशक प्रो. (डॉ.) पंकज कुमार, निदेशक प्रो. (डॉ.) अनुज मित्तल, प्रिंसिपल एजुकेशन डॉ. मनोरमा, कार्यवाहक प्राचार्या रमा दत्त, प्लेसमेंट ऑफिसर राजेश वाही, सॉफ्ट स्किल ट्रेनर अंकुश मिश्रा, नरेंद्र उपाध्याय (एचओडी-आईटी विभाग), डॉ. दिनेश कुमार (एचओडी-बायोटेक्नोलॉजी) और प्रशासनिक अधिकारी कविता चौधरी भी मौजूद रहे। इस मेले का दूसरा दिन और भी बड़े अवसरों को लेकर आने वाला है, जहां कई अन्य कंपनियां प्रतिभाशाली युवाओं को सुनहरे करियर के अवसर प्रदान करेंगी। जॉब क्वेस्ट एक्सपो 2025 छात्रों के भविष्य को नया आयाम देने में मील का पत्थर साबित हो रहा है।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||