Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक संसद में पास हो चुका है और अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर का इंतजार है. प्रियंका गांधी की अनुपस्थिति पर केरल में बवाल मच गया है. अखबार ने उनकी आलोचना की है.
हाइलाइट्स
- प्रियंका गांधी की अनुपस्थिति पर केरल में बवाल
- वक्फ बिल पर प्रियंका की अनुपस्थिति को अखबार ने “धब्बा” कहा
- राहुल गांधी की बहस में भागीदारी पर भी सवाल उठे
Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक संसद के दोनों सदनों में पास हो चुका है. अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर का इंतजार है. इसके बाद यह बिल कानून का रूप ले लेगी. संसद में वक्फ बिल पास होने के बाद इस मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है. दरअसल कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी लोकसभा में वोटिंग के दौरान मौजूद नहीं थी. वह केरल के मुस्लिम बहुल क्षेत्र से सांसद हैं. उनकी गैरमौजूदगी को लेकर केरल में बवाल मच गया है. एक अखबार ने उनकी इस हरकत पर उनकी आलोचना की है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार केरल के एक प्रमुख मुस्लिम संगठन द्वारा संचालित एक मलयालम समाचार पत्र ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस नेता और केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी की संसद में वक्फ संशोधन बिल पर बहस के दौरान अनुपस्थिति “एक धब्बा” बनी रहेगी. दैनिक सुप्रभातम ने अपने संपादकीय में यह भी सवाल उठाया कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिल पर बहस में भाग क्यों नहीं लिया.
अखबार ने क्या लिखा?
अखबार ने अपने संपादकीय में लिखा है, “वक्फ बिल बाबरी घटना के बाद संघ परिवार द्वारा मुसलमानों और देश की धर्मनिरपेक्षता पर सबसे बड़े हमलों में से एक है. उन विपक्षी नेताओं का धन्यवाद जिन्होंने आधी रात के बाद भी संसद में बहादुरी से बिल के खिलाफ लड़ाई लड़ी. साथ ही इसके खिलाफ मतदान किया. कांग्रेस और डीएमके सदस्यों का प्रदर्शन सराहनीय रहा.”
संपादकीय में आगे लिखा है, “वायनाड सांसद प्रियंका गांधी से देश को बड़ी उम्मीदें हैं. लेकिन पार्टी व्हिप के बावजूद वह संसद नहीं आईं. यह एक धब्बा बना रहेगा. जब बिल पर बहस हो रही थी, तब वह कहां थीं? यह सवाल हमेशा बना रहेगा. इसके अलावा विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उस बिल पर क्यों नहीं बोला जो देश की एकता को तोड़ता है? यह भी सवाल बना रहेगा.”
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||