Image Slider

Last Updated:

Public opinion: मिल्कीपुर चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में तैयारियां तेज है. पूरे देश की निगाहें मिल्कीपुर उपचुनाव पर हैं. तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं आखिर क्या सोचती है मिल्कीपुर की जनता. क्या सोचते हैं मिल्कीपुर के वोटर किसको बनाएंगे विधायक….

X

मिल्की

मिल्की पुर 

अयोध्या. उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. भाजपा ने चंद्रभान पासवान को टिकट दिया है, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) ने पूर्व विधायक अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को अपना प्रत्याशी बनाया है.

सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने नामांकन दाखिल कर चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा और सपा के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है. इस उपचुनाव को लेकर पूरे देश की नजरें इस सीट पर टिकी हुई हैं.

मिल्कीपुर के वोटर्स क्या सोचते हैं?
मिल्कीपुर की जनता में भाजपा और सपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. मिल्कीपुर के कई वोटर्स का मानना है कि अवधेश प्रसाद ने विधायक रहते हुए क्षेत्र में अच्छा विकास किया. उन्होंने सड़कों का निर्माण करवाया और लोगों के साथ जुड़ाव बनाए रखा. जनता का कहना है कि अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा.

भाजपा समर्थकों की राय
दूसरी ओर, भाजपा समर्थकों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य में बेहतरीन विकास के काम हुए हैं. राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में विकास की रफ्तार तेज हुई है. जनता को फ्री राशन जैसी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. भाजपा समर्थक दावा करते हैं कि इस बार भी भाजपा ही जीत हासिल करेगी.

दोनों पार्टियों की रणनीतियां
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई बड़े मंत्री और नेता मिल्कीपुर में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. भाजपा विकास के मुद्दे पर जनता से वोट मांग रही है. सपा के बड़े नेता भी मिल्कीपुर में कैंप कर रहे हैं. सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा ने बाहरी प्रत्याशी को टिकट दिया है. हमारा परिवार हमेशा से मिल्कीपुर की जनता के साथ रहा है. जनता हमें अपना आशीर्वाद देगी.”

मिल्कीपुर की जनता का मत
चाय की दुकान चलाने वाले स्थानीय निवासी कहते हैं, “योगी जी के नेतृत्व में अयोध्या में विकास हुआ है. राम मंदिर के निर्माण के बाद माहौल बदला है. भाजपा ही जीत दर्ज करेगी.” दूसरी ओर, कई लोग यह मानते हैं कि अवधेश प्रसाद के कार्यकाल में क्षेत्र में बेहतरीन काम हुआ और सपा का समर्थन करने वाले लोग इसे चुनाव में साबित करेंगे.

कौन मारेगा बाजी?
मिल्कीपुर का उपचुनाव इस बार बेहद दिलचस्प होने वाला है. भाजपा विकास के बड़े दावों के साथ मैदान में है, जबकि सपा अपनी पारंपरिक पकड़ और स्थानीय जुड़ाव पर भरोसा कर रही है. अब यह देखना होगा कि 2024 के चुनावी समीकरणों के बीच मिल्कीपुर की जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है.

homeuttar-pradesh

Public opinion: मिल्कीपुर उपचुनाव तैयारी तेज सपा भाजपा में सीधी टक्कर जाने जनता की राय

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||